सामोद टोल को लेकर थाने पर हुई बैठक...DD Express News

DD Express News 

विधायक रामलाल शर्मा, टोल कंपनी के प्रतिनिधि, थानाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

बैठक में विधायक शर्मा ने कहा: सामोद, महार, कानपुरा, बाँसा, कुशलपुरा, सुलतानपुरा व फतेहपुरा के निवासियों से नही वसूला जाए टोल

DD Express News..चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सामोद में लगाए गए टोल संग्रह बूथ को हटाने के लिए शासन सचिव को शुक्रवार को पत्र लिखा था। पत्र लिखने के बाद टोल कंपनी के अधिकारी व प्रतिनिधि हरकत में आ गए हैं और इसी को लेकर आज शनिवार को सामोद थाने पर बैठक आयोजित हुई। जिसमें विधायक रामलाल शर्मा, टोल कंपनी के प्रतिनिधि, सामोद थानाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले धवली में टोल लगा हुआ था और अब उस टोल को हटाकर ग्राम सामोद में लगाया गया है। विधायक शर्मा ने बैठक में टोल कंपनी के प्रतिनिधियों को स्पष्ट तौर से कहा कि धवली में लगे हुए टोल पर सामोद, महार, कानपुरा, बाँसा, कुशलपुरा, सुलतानपुरा व फतेहपुरा आदि गांव के वाशिंदे कोई टोल का भुगतान नही करते थे और अब सामोद से 3 किलोमीटर पहले टोल लगने से इन ग्राम वासियों से भी टोल वसूला जा रहा है। वह अनुचित है। विधायक ने स्पष्ट किया कि पहले जहां टोल लग रहा था, उससे पूर्व आने वाले गांवों के वाशिंदों से कोई टोल नहीं वसूला जाए। इस पर टोल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा 2 दिन का वक्त मांगा गया है और कहा गया है कि इन 2 दिनों में कंपनी द्वारा इन गांवो का सर्वे किया जाएगा। उसके बाद में जो भी जनहित का रास्ता होगा, उसके आधार पर निर्णय किया जावेगा। बैठक में सामोद के पूर्व सरपंच दिनेश चतुर्वेदी, पूर्व फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, रामवतार अग्रवाल, महेश यादव, बल्लू सैनी भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News