बस स्टैंड पर बेकाबू ट्रक के दुकानों में घुसने के मामले मे.....DD Express News

DD Express News 

मंगलवार को अलसुबह ही एक ट्रक बेकाबू होकर बस स्टैंड स्थित दुकानों में घुस गया जिससे दुकानों के शटर, टीनशैड क्षतिग्रस्त हो गए

बस स्टैंड पर बेकाबू ट्रक के दुकानों में घुसने के मामले का विधायक रामलाल शर्मा ने लिया जायजा

विधायक ने घटनास्थल की जानकारी ली व घायल पुलिसकर्मियों की पूछी कुशलक्षेम

DD Express News ....चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा मंगलवार को प्रातः बस स्टैंड पहुंचे और बेकाबू ट्रक के दुकानों में घुसने के मामले की जानकारी ली। गौरतलब है कि मंगलवार को अलसुबह ही एक ट्रक बेकाबू होकर बस स्टैंड स्थित दुकानों में घुस गया था। जिसमें आधा दर्जन दुकानों के शटर, टीनशैड क्षतिग्रस्त हो गए थे। विधायक शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी ली और टूटे हुए बिजली के पोलो को ठीक कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही विधायक शर्मा ने घायल पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम भी पूछी। जायजा लेने के दौरान विधायक शर्मा के साथ में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, महामंत्री महेश सेरावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News