नियमों को ताक पर रखकर सरकार ने लगाया सामोद में टोल- विधायक...DD Express News

DD Express News 


विधायक शर्मा ने अवैध टोल को हटाकर पुनः स्वीकृत स्थान पर लगाए जाने के लिए शासन सचिव को लिखा पत्र

DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सामोद में लगाए गए टोल संग्रहण बूथ को हटाने के लिए राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के शासन सचिव को पत्र लिखा है। विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर ग्राम धवली में स्वीकृत आरएसआरडीसी का टोल संग्रहण बूथ जो कि चौमूं शहर की आबादी क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूरी पर चल रहा था। उक्त टोल संग्रहण बूथ को स्वीकृत जगह से हटाकर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम सामोद में लगाकर टोल संग्रहण का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर सामोद ग्राम में लगे टोल बूथ को चौमूं शहर के नजदीक होने के कारण ग्राम धवली में लगाया गया था। परंतु अब राज्य सरकार द्वारा समोद ग्राम में अवैध रूप से टोल बैरिकेड लगाकर प्राइवेट साधनों से जबरन टोल वसूली के साथ-साथ वाहन चालकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। ग्राम सामोद, हाथनौदा, महारकला, नीमड़ी, सुलतानपुरा, कानपुरा, झीडा, डेहरा, बन्दोल  सहित आसपास के गांव के आमजन व देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर आने वाले दर्शनार्थियों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विधायक शर्मा ने टोल बूथ को नियम विरुद्ध बताते हुए आमजन से हो रहे अवैध टोल संग्रहण बूथ को ग्राम सामोद से हटाकर पुनः स्वीकृत स्थान धवली में लगाने की मांग की है।



Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News