राज्य सरकार के आदेशानुसार आज...DD Express News

DD Express News 

DDExpressNews...चौमू। राज्य सरकार के आदेशानुसार आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमू में परामर्श हेतु आने वाले विद्यार्थियों को परामर्श की अनुमति दी गई विद्यालय में परामर्श हेतु आने वाले विद्यार्थियों को अनुमति से पूर्व कक्षो को सैनिटाइजर करवाया गया तथा विद्यार्थियों से अभिभावकों का सहमति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 के निर्देशों की पालना के साथ परामर्श की अनुमति दी गई । प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने बताया कि आज विद्यालय में लगभग 15 विद्यार्थी परामर्श हेतु उपस्थित हुए सभी विद्यार्थियों को अभिभावकों द्वारा जारी सहमति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर परामर्श की अनुमति दी गई अनुमति से पूर्व विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करवाई गई तथा हाथ सैनिटाइजर किए गए उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यार्थी परामर्श हेतु विद्यालय में आना चाहे तो अपने अभिभावक द्वारा जारी सहमति प्रमाण पत्र साथ लाने तथा मास्क आवश्यक रूप से पहन कर आए ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News