बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधायक रामलाल शर्मा का सरकार पर हमला.....DD Express News
DD Express News
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा का सरकार पर हमला
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा- प्रदेश में कानून की जगह हो गया बजरी माफियाओ का राज
DD Express News...चौमूं। प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर हमला बोला है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बजरी माफिया लगातार अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा बजरी माफिया पुलिस पर हमला कर रहे है। इससे लगता है प्रदेश में कानून राज नहीं होकर बजरी माफियाओं का राज है। विधायक शर्मा ने कहा की बजरी माफियाओं के मस्तिष्क में प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है, पिछले दो दिनों में उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा व भरतपुर की घटनायें चौंकानी वाली हैं। इन सब घटनाओं से लगता है कि यह सरकार कानून-व्यवस्था के आधार पर नहीं, अराजकता के आधार पर चल रही है। बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है, वे आए दिन मारपीट करने, लूटपाट करने, पुलिस अधिकारियों पर गाड़ी चढाने, फायरिंग करने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है की राजस्थान में कानून का राज नहीं होकर जंगलराज है। विधायक शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में भी यही स्थिति बनी रही, तो आम आदमी का जीना भी दूभर हो जाएगा। विधायक शर्मा ने राजस्थान में कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने के साथ-साथ असामाजिक तत्व और माफियाओं पर सरकार से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

Comments
Post a Comment