Posts

Showing posts from October, 2020

समानता और न्याय पर आधारित महर्षि वाल्मीकि के आदर्श विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे- रामलाल शर्मा

Image
DD E x press News  सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय पर आधारित महर्षि वाल्मीकि के आदर्श विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे- रामलाल शर्मा भाजपाइयों ने मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती DD Express News....चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में रावण गेट स्थित विधायक कार्यालय पर भाजपाइयों ने वाल्मीकि जयंती मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि, संस्कृत रामायण के प्रसिद्ध रचयिता हैं। जो आदिकवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने संस्कृत मे रामायण की रचना की। महर्षि वाल्मीकि मूलतः निषाद थे, उनके द्वारा रची रामायण वाल्मीकि रामायण कहलाई। रामायण एक महाकाव्य है, जो कि राम के जीवन के माध्यम से हमें जीवन के सत्य व कर्तव्य से, परिचित करवाता है। विधायक शर्मा ने कहा कि सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय पर आधारित उनके आदर्श विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। महार्षि वाल्मीकि के विचारों से करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। वह लाखों, करोड़ों गरीब और...

1 नवंबर रविवार को जयपुर रोड चौमू पर स्थित....DD Express News

Image
  DD E x press News   रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन DD Express News....चौमू । विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में 1 नवंबर रविवार को जयपुर रोड चौमू पर स्थित जयपुर हेल्थ केयर एंड आई केयर सेंटर पर आयोजित होने वाले द्वितीय विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने किया इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी ने कहा कि रक्तदान पुण्य का काम है इसमें युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान करना चाहिए। विमोचन के उपलक्ष पर प्रदेश महामंत्री सुशील धाकड़, प्रदेश प्रवक्ता डॉ रविंद्राचार्य, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सैनी, प्रदेशाध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) सीएम सैनी, संगठन मंत्री पंडित रामस्वरूप शर्मा, चोमू तहसील महामंत्री नंदकिशोर गैसका और बंटी सैनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर कोरोना के बढ़ते संक्रमण व दीपावली पर्व को लेकर......DD Express News

Image
DD E x press News   थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर कोरोना के बढ़ते संक्रमण व दीपावली पर्व को लेकर  शहर मे लगातार कर रहे दौरा DD Express News ...चौमू । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर व दीपावली पर्व के नजदीक आने से बढ़ती भीड़ भाड़ को देखते हुए चौमू थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर लगातार पुलिस कर्मियों के साथ शहर में कर रहे हैं दौरा व व्यापारियों से मास्क लगाकर रखने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और सरकारी एडवाइजरी का पालन करने के लगातार दे रहे निर्देश थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने कहा त्योहारों पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ होनी शुरू हो गई है ऐसे में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी हो गई है थाना प्रभारी मय जाब्ते के साथ थाना मोड चौराहे होते हुए बस स्टैंड नया बाजार ,रावण गेट ,धौली मंडी का दौरा किया ।

पत्रकार क्लब की मीटिंग का हुआ आयोजन दिसंबर 2020 तक चलेगा सदस्यता अभियान...DD Express News

Image
DD E x press News  चौमूं। राज्य स्तरीय पत्रकार क्लब संस्था की बैठक बुधवार को धोली मंडी कार्यालय पर आयोजित हुई। संस्था संरक्षक जगदीश कुमावत एवं अध्यक्ष दीपक कुमार सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक के दौरान पत्रकारों ने पत्रकार हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। बैठक मे पत्रकार क्लब द्वारा सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। संस्था अध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि पत्रकार क्लब में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान के तहत दिसंबर 2020 तक यह अभियान चलाया जाएगा। संरक्षक जगदीश कुमावत ने बताया कि पत्रकार क्लब से जुड़ने के लिए धौली मंङी स्थित पत्रकार क्लब कार्यालय भवानी फिश एक्वेरियम पर इच्छुक पत्रकार अपनी प्रेस आईडी व दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवाकर पत्रकार क्लब की सदस्यता ले सकते है। कोषाध्यक्ष अमित कुमावत एवं सचिव महेंद्र सैनी ने  मीटिंग के दौरान बताया कि पत्रकार क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई कार्यक्रम करवाते आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान भी पत्रकार क्लब द्वारा गरीब, असहाय लोगों को...

पंडित रविंद्र आचार्य अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता गोल्ड मेडलिस्ट द्वारा जानिए नवरात्रि पर दुर्गा पूजन का शुभ मुहूर्त.....DD Express News

Image
DD E x press News  पंडित रविंद्र आचार्य अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता गोल्ड मेडलिस्ट द्वारा जानिए नवरात्रि पर दुर्गा पूजन का शुभ मुहूर्त  अधिक मास पड़ने के कारण अब नवरात्रि का पर्व 17 अक्टूबर 2020 से शुरू होगा हिंदू पंचांग के अनुसार ऐसा संयोग 19 साल बाद बन रहा है इससे पहले वर्ष 2001 में भी हुआ था पंचांग के अनुसार आश्विन मास की अमावस्या तिथि यानी सर्व पित्र अमावस्या के दिन महालया मनाई जाती है महालया अमावस्या की खत्म होने के बाद शारदीय नवरात्र शुरू हो जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है महालया के दिन मां दुर्गा से पृथ्वी पर आने की प्रार्थना की जाती है इस वर्ष अधिक मास यानी मलमास के कारण यह एक माह बाद यानी 17 अक्टूबर को आएगा इसलिए नवरात्रि का पर्व इस पर 17 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर तक मनाया जाएगानवरात्रि का पर्व 17 अक्टूबर 2020 से आरंभ होगा इस वर्ष अधिक मास लग जाने के कारण ऐसा हो रहा है इस बार नवरात्रि पर विशेष संयोग बन रहे हैं पंडित रविंद्र आचार्य अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता ने बताया की नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री का होता है नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती ह...

पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का...DD Express News

Image
DD E x press News  DD Express News...नई दिल्ली..... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए 100 रुपये का सिक्का​ जारी किया पीएम मोदी द्वारा यह सिक्का विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में जारी किया गया.. विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर के राजमाता के रूप में जाना जाता है... 100 रुपये का यह सिक्का​ विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया गया... 100 रुपये के इस स्मृति सिक्के को वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है...  वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए 100 रुपये के इस सिक्के के दोनों तरफ को खासतौर से डिजाइन किया गया है...इस सिक्के के एक तरफ राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर है इसी तरफ ऊपरी हिस्से हिंदी में श्रीमती विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी लिखी है व नीचे अंग्रेजी में लिखा है इस सिक्के के दूसरी ओर हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा है... सिक्के के दूसरी ओर अशोक स्तंभ का चिन्ह है व नीचे 100 रुपये लिखा हुआ है.... पीएम की ओर इस सिक्के के जारी किए जाने के अवसर पर पारिवार के सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से लोगो ने हिस्सा लिया ।

नवनियुक्त पदाधिकारियो ने विधायक रामलाल शर्मा व बाँसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा का किया अभिनंदन...DD Express News

Image
  DD E x press News  नवनियुक्त पदाधिकारियो ने विधायक रामलाल शर्मा व बाँसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा का किया अभिनंदन DD Express News...चौमूं । विधानसभा क्षेत्र चौमूं में भारतीय जनता पार्टी के मंडलो की कार्यकारिणी की घोषणा के बाद सोमवार को बाँसा मंडल के नवनियुक्त युवा मोर्चा अध्यक्ष नानूराम पिपलोदा, एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक विनोद गोगोरिया, उपाध्यक्ष रामकरण कुमावत व बालूराम जांगिड़ तथा मंत्री बाबूलाल घोसल्या ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रावण गेट चौमूं स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक रामलाल शर्मा व बाँसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया व मिठाई खिलाई। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पार्टी के उत्थान में युवा शक्ति की अहम भूमिका होती है। युवा ही पार्टी की रीढ़ होते हैं, युवाओं के बिना पार्टी की मजबूती की बात बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं को सबसे ज्यादा अपने साथ जोड़ने का काम कर रही है। विधायक शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की रीति नीति को जनता के बीच लेकर जाएं और सामाजिक कार्य करें। साथ ही कार्यकर्ताओं को हर वार्ड...

जयपुर में फ़ैशन इंडस्ट्री को एक बार फिर से रफ़्तार मिलने लगी....DD Express News

Image
DD E x press News  मॉडल बिद्या शुक्ला के साथ कई नामी मॉडल्स ने शूट किया रॉयल ब्राइडल थीम कलेक्शन  जयपुर में फ़ैशन इंडस्ट्री को एक बार फिर से रफ़्तार मिलने लगी है ....  मॉडल बिद्या शुक्ला और हिमांशु कुमावत ने बताया कि कोरोना के बाद सभी सावधानियों के साथ ब्राइडल शूट किया गया जिसमें माडल्स ने लेटेस्ट कलेक्शन शो केस किया ।  DD Express News... दिवाली का सीज़न पास होने के कारण अब नए न्यू नार्मल्स के साथ फ़ैशन इंडस्ट्री में मॉडल्स,  फ़ैशन डिज़ाइनर ,ज्वेलरी डिज़ाइनर और मेकअप आर्टिस्ट ने और  डिजाइनर्स ने अपने अपने काम को नए सिरे से शोकेस करना शुरू कर दिया है।  जयपुर के वैशाली नगर में स्थित डेस्टिनेशन ऑफ पिक्चर्स में हुए स्पेशल शूट्स में ब्राइडल थीम और लाइट मेकअप पर फ़ोकस किया गया । मॉडल बिद्या शुक्ला ने बताया कि मेकअप आर्टिस्ट जस्सी छाबड़ा ने लाइट मेकअप से ब्राइडल थीम पर फ़ोकस किया । डिज़ाइनर संजू शर्मा के साथ ही छवि डिजिटल फ़ोटोग्राफ़ी- विष्णु शर्मा के साथ श्रीजी ज्वैलर्स के ज्वैलरी डिज़ाइनर प्रतीक मेठी  ने कोरोना के बाद पहला बड़ा शूट किया जिसे खूब सराहा ...

कृषि कानून किसानों को मजबूत बनाएंगे, उनकी रक्षा करेंगे: राज्यवर्धन राठौड़....DD Express News

Image
  DD E x press News  ग्राम नांगल भरड़ा में किसान चौपाल का हुआ आयोजन सांसद राज्यवर्धन राठौड़, विधायक रामलाल शर्मा व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने किसानो को दी नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी DD Express News...चौमूं। ग्राम नांगल भरड़ा में आयोजित हुई किसान चौपाल में सांसद राज्यवर्धन राठौड़, विधायक रामलाल शर्मा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी। सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि नए कृषि कानून परिवर्तनकारी साबित होंगे, क्योंकि ये किसानों को मजबूत बनाने और उनकी रक्षा करने का काम करेंगे तथा उनकी आय को दोगुना करने में मदद करेंगे। विधायक शर्मा ने कहा की इन कानूनों के चलते जहां भी उपज का अच्छा मूल्य किसान को मिलेगा, किसान वहां अपनी फसल बेच सकेंगे और इससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। वे अभी तक की सभी रोकटोक से मुक्त हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कृषि कानूनों के चलते आने वाले वर्षों में कृषि का तेजी से विकास होगा और किसान समृद्ध होंगे। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि ये कानून ...

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ....DD Express News

Image
DD E x press News   पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं व वार्ड वासियों ने नगर पालिका में प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया DD Express News....चौमू नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 शिव कॉलोनी में सड़क बनवाने को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं व वार्ड वासियों ने नगर पालिका में प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि अनेको बार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है यह सड़क 25 साल से क्षतिग्रस्त है वर्षा ऋतु में यहां पर घरों के अंदर पानी भर जाता है । अनुराग शर्मा ने कहा कि अगर इस सड़क का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन करके प्रशासन को चेताने का काम करेंगे ।प्रदर्शन के दौरान अर्जुन लाल बुटोलिया ,सन्तोष देवी ,मनीष सैनी ,बाबु लाल सैनी ,विमला सैनी ,सुरेश कुमार सैनी ,बबली  शर्मा ,ज्योति सैनी ,प्रभाती देवी ,रामनाथ सैनी मौजूद रहे ।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विधायक रामलाल शर्मा व मंडल अध्यक्षों का जताया आभार...DD Express News

Image
DD E x press News  नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विधायक रामलाल शर्मा व मंडल अध्यक्षों का जताया आभार DD Express News..चौमूं। विधानसभा क्षेत्र चौमूं में भारतीय जनता पार्टी के मंडलो की कार्यकारिणी की घोषणा के बाद रविवार को नवनियुक्त पदाधिकारियो ने कार्यकर्ताओं के साथ रावण गेट चौमूं स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक रामलाल शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, गोविन्दगढ़ मंडल अध्यक्ष साधुराम गुर्जर व बाँसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम पंचोली का साफा व माला पहनाकर आभार जताया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों में नगर मंडल चौमूं के महामंत्री मोहन लाल यादव व बलदेव सिंह टाक, गोविन्दगढ़ मंडल के महामंत्री जितेंद्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष भगवान सहाय फौजी व शंकर लाल रैगर, मंत्री रामसहाय कुमावत व कालीचरण सर्राफ (सोनी) व बाँसा मंडल के महामंत्री जमन लाल माली व प्रकाश हाटवाल, उपाध्यक्ष रामूड़ी देवी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कार्यालय पहुँचे थे। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की रीति नीति को जनता के बीच लेकर जाएं और सामाजिक कार्य करें। साथ ही कार्यकर्ताओं को हर वार्ड में मोदी सरकार...

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पूनम खंगारोत को ‘ग्लोबल पीस अवार्ड’से किया सम्मानित....DD Express News

Image
DD E x press News  पूनम खंगारोत को मिलाअंतराष्ट्रीय “ग्लोबल पीस अवार्ड” DD Express News...जयपुर...महात्मा गांधी जी के 151 वीं जयंती पर ग्लोबल पीस अवार्ड का आयोजन किया गया।राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पूनम खंगारोत को ‘ग्लोबल पीस अवार्ड’से सम्मानित किया गया।पूनम जी ने बताया स्वर्ण भारत परिवार ,दिशा फ़ाउन्डेशन व उदय कौशल फ़ाउन्डेशन के संयुक्त प्रयास से विश्व स्तरीय ऑनलाइन चर्चा भी रखी गई जिसमें लगभग 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से हमने सदा सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा ली है व शांति का पाठ सीखा है। आज विश्व की हालात वैश्विक महामारी के रहते कुछ ठीक नहीं है।ऐसे हालात में शांतिपूर्वक रहने से हालात से जीत हासिल कर पाएँगे।बालिका व महिला सुरक्षा ,विश्व की आर्थिक स्तिथी में सुधार,विश्व शांति,युवाओं में जागरूकता फैलाना,आतंकवाद जैसे विषयों पर चर्चा रही।देश-विदेश के उत्कर्षट कार्य करने वालों को अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिया गया। स्वर्ण भारत परिवार सदा से विश्व स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम व चर्चा करता रहा है।राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पंडित जी को कार्...

राजस्थान में बढ़ रहे अपराध, रेप की घटनाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भाजपा का धरना ,कार्यकर्ता सोमवार 5 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय से सिविल लाइन फाटक तक करेंगे कूच

Image
  DD E x press News   जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा का बयान: गहलोत के राज में राजस्थान रेप की घटनाओं में बना नंबर वन DD Express News...चौमूं। भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार आने के बाद प्रदेश में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार राजस्थान 2019 में महिलाओं के साथ हुई रेप की घटनाओं में पूरे भारत में अव्वल है। जो कि राजस्थान को शर्मसार करने वाली स्थिति है। 2019 में रेप की घटनाओं को लेकर राजस्थान में 6051 मामले दर्ज हुए। जो कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गहलोत सरकार आने के बाद अपराध की श्रेणी में भी राजस्थान पूरे भारत में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। क्राईम इन इंडिया 2019 के अनुसार राजस्थान की अपराध दर 15.7 है।  इसी को लेकर जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों, रेप की घटनाओं व दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर धरने का ऐलान किया है और भाजपा जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ता सोमवार, 5 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय से सिविल लाइन फाटक तक कूच करेंगे ...

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विधायक व नगर अध्यक्ष......DD Express News

Image
DD E x press News  नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विधायक रामलाल शर्मा व नगर अध्यक्ष गजानंद कुमावत का जताया आभार DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल चौमूं की कार्यकारिणी की घोषणा के बाद आज गुरुवार को नवनियुक्त महामंत्री रामस्वरूप नासना व मंत्री रामस्वरूप दम्बीवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक रामलाल शर्मा व नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत का साफा व माला पहनाकर आभार जताया है। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की रीति नीति को जनता के बीच लेकर जाएं और सामाजिक कार्य करें। साथ ही कार्यकर्ताओं को हर वार्ड में मोदी सरकार द्वारा पारित किसान बिल व नई शिक्षा नीति के लिए लोगों से संपर्क करके और चौपाल के माध्यम से जागरूकता लाने की बात कही। इस मौके पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद, महामंत्री संदीप शर्मा, मोहन यादव, उपाध्यक्ष महेश सेरावत, कजोड़ मल गोरा, बंशीधर डागर, प्रभु दयाल जीतरवाल, तेजपाल गोरा, रामेश्वर नासना, लक्ष्मीनारायण नासना, विनोद गोदावरा ब...

दुष्कर्मीयों को विशेष न्यायालय का गठन कर सजा दिलाने का काम करे सरकार- शर्मा

Image
DD E x press News  भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर जताई चिंता दुष्कर्मीयों को विशेष न्यायालय का गठन कर सजा दिलाने का काम करे सरकार: रामलाल शर्मा DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला है। विधायक शर्मा ने कहा कि पिछले 10 दिनो में राजस्थान में जिस प्रकार शर्मसार करने की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं के आधार पर यही कहा जा सकता है कि राजस्थान का ऐसा कोई जिला वंचित नहीं बचा, जहां दुष्कर्म की घटनाएं नहीं हुई। विधायक शर्मा ने कहा कि राजधानी के पास आमेर की घटना हम सब को शर्मसार करने वाली है। इनके अलावा सीकर, अलवर, बारा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 विदेशियों के साथ दुष्कर्म की घटना, यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर की दुष्कर्म की घटना हम सबको शर्मसार करती हैं। राजस्थान की सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम भी नहीं कर पा रही है और ना ही दुष्कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का माद्दा दिखा पा...