DD Express News
नवनियुक्त पदाधिकारियो ने विधायक रामलाल शर्मा व बाँसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा का किया अभिनंदन

DD Express News...चौमूं । विधानसभा क्षेत्र चौमूं में भारतीय जनता पार्टी के मंडलो की कार्यकारिणी की घोषणा के बाद सोमवार को बाँसा मंडल के नवनियुक्त युवा मोर्चा अध्यक्ष नानूराम पिपलोदा, एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक विनोद गोगोरिया, उपाध्यक्ष रामकरण कुमावत व बालूराम जांगिड़ तथा मंत्री बाबूलाल घोसल्या ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रावण गेट चौमूं स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक रामलाल शर्मा व बाँसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया व मिठाई खिलाई। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पार्टी के उत्थान में युवा शक्ति की अहम भूमिका होती है। युवा ही पार्टी की रीढ़ होते हैं, युवाओं के बिना पार्टी की मजबूती की बात बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं को सबसे ज्यादा अपने साथ जोड़ने का काम कर रही है। विधायक शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की रीति नीति को जनता के बीच लेकर जाएं और सामाजिक कार्य करें। साथ ही कार्यकर्ताओं को हर वार्ड में मोदी सरकार द्वारा पारित किसान बिल व नई शिक्षा नीति के लिए लोगों से संपर्क करके और चौपाल के माध्यम से जागरूकता लाने की बात कही। इस मौके पर त्रिवेणी मंडल के प्रभारी कालूराम बड़बड़वाल, उपाध्यक्ष सुरज्ञान गुर्जर, सुवालाल पीपलोदा, सरदार देवंदा, रामेश्वर बागड़ा, महेश बुनकर, रमेश गोगोरिया, बनवारी गोगोरिया, मुकेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment