1 नवंबर रविवार को जयपुर रोड चौमू पर स्थित....DD Express News

 DD Express News 

रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

DD Express News....चौमू । विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में 1 नवंबर रविवार को जयपुर रोड चौमू पर स्थित जयपुर हेल्थ केयर एंड आई केयर सेंटर पर आयोजित होने वाले द्वितीय विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने किया इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी ने कहा कि रक्तदान पुण्य का काम है इसमें युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान करना चाहिए। विमोचन के उपलक्ष पर प्रदेश महामंत्री सुशील धाकड़, प्रदेश प्रवक्ता डॉ रविंद्राचार्य, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सैनी, प्रदेशाध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) सीएम सैनी, संगठन मंत्री पंडित रामस्वरूप शर्मा, चोमू तहसील महामंत्री नंदकिशोर गैसका और बंटी सैनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News