दुष्कर्मीयों को विशेष न्यायालय का गठन कर सजा दिलाने का काम करे सरकार- शर्मा
DD Express News
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर जताई चिंता
दुष्कर्मीयों को विशेष न्यायालय का गठन कर सजा दिलाने का काम करे सरकार: रामलाल शर्मा
DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला है। विधायक शर्मा ने कहा कि पिछले 10 दिनो में राजस्थान में जिस प्रकार शर्मसार करने की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं के आधार पर यही कहा जा सकता है कि राजस्थान का ऐसा कोई जिला वंचित नहीं बचा, जहां दुष्कर्म की घटनाएं नहीं हुई। विधायक शर्मा ने कहा कि राजधानी के पास आमेर की घटना हम सब को शर्मसार करने वाली है। इनके अलावा सीकर, अलवर, बारा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 विदेशियों के साथ दुष्कर्म की घटना, यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर की दुष्कर्म की घटना हम सबको शर्मसार करती हैं। राजस्थान की सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम भी नहीं कर पा रही है और ना ही दुष्कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का माद्दा दिखा पा रही है। विधायक रामलाल शर्मा ने मांग की है कि राजस्थान सरकार तत्काल इन मामलों में जांच कर कोर्ट में चालान पेश करे और विशेष न्यायालय का गठन कर सजा दिलाने का काम करें। ताकि आमजन में विश्वास पैदा हो सके, लेकिन सरकार ऐसा करने में भी कमजोर दिख रही है।

Comments
Post a Comment