राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पूनम खंगारोत को ‘ग्लोबल पीस अवार्ड’से किया सम्मानित....DD Express News
DD Express News
पूनम खंगारोत को मिलाअंतराष्ट्रीय “ग्लोबल पीस अवार्ड”
DD Express News...जयपुर...महात्मा गांधी जी के 151 वीं जयंती पर ग्लोबल पीस अवार्ड का आयोजन किया गया।राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पूनम खंगारोत को ‘ग्लोबल पीस अवार्ड’से सम्मानित किया गया।पूनम जी ने बताया स्वर्ण भारत परिवार ,दिशा फ़ाउन्डेशन व उदय कौशल फ़ाउन्डेशन के संयुक्त प्रयास से विश्व स्तरीय ऑनलाइन चर्चा भी रखी गई जिसमें लगभग 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से हमने सदा सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा ली है व शांति का पाठ सीखा है।
आज विश्व की हालात वैश्विक महामारी के रहते कुछ ठीक नहीं है।ऐसे हालात में शांतिपूर्वक रहने से हालात से जीत हासिल कर पाएँगे।बालिका व महिला सुरक्षा ,विश्व की आर्थिक स्तिथी में सुधार,विश्व शांति,युवाओं में जागरूकता फैलाना,आतंकवाद जैसे विषयों पर चर्चा रही।देश-विदेश के उत्कर्षट कार्य करने वालों को अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिया गया।
स्वर्ण भारत परिवार सदा से विश्व स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम व चर्चा करता रहा है।राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पंडित जी को कार्यक्रम की अग्रिम बधाई एवम शुभकामनायें देते हुए पूनम खंगारोत ने बताया की ऐसे सार्थक प्रयासों से निश्चित रूप से विश्व में सकारात्मकता का संदेश जाएगा।

Comments
Post a Comment