Posts

Showing posts from August, 2020

कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री का पुतला किया दहन....DD Express News

Image
DD E x press News  बिजली के बिलों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपाईयों ने विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में जीएसएस पर किया प्रदर्शन कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री का पुतला किया दहन बिजली के बिलों में स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी, फ्यूल चार्ज लगाने और वीसीआर भरने का किया विरोध कार्यकर्ताओं ने XEN टीसी सिंगल को सौंपा ज्ञापन DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मोरीजा रोड स्थित जीएसएस पर प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले का दहन किया। भाजपाइयों ने बिजली के बिलों में स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी, फ्यूल चार्ज, अतिरिक्त चार्ज, सरचार्ज लगाने और अवैध वीसीआर भरने का विरोध किया और एक्सईएन टी.सी. सिंगल को ज्ञापन सौंपा है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में जन घोषणा पत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा की थी। दुर्भाग्य से 20 महीनों की इस सरकार ने अलग-अलग समय में 70 पैसे प्रति यूनिट तक वृद्धि की है। इस 6...

विधायक ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा की दी जानकारी....DD Express News

Image
DD E x press News  विधायक रामलाल शर्मा ने ली बाँसा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस सरकार के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा की दी जानकारी DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने बुधवार को मोरीजा रोड स्थित कागल्या वाले हनुमान मंदिर पर बाँसा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में विधायक रामलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ किये जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 28 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक लाइव द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम किया जाएगा। शनिवार, 29 अगस्त को संभाग मुख्यालय पर पार्टी के नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जावेगी। सोमवार, 31 अगस्त को सभी मंडलों में जीएसएस व बिजली निगम के कार्यालयों पर बिजली बिलों की समस्या व वीसीआर भरने के मसलों को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जावेगा। बुधवार, 2 सितम्बर को स्थानीय समस्याओं व कांग्रेस ...

विधायक ने लगाया सरकार पर आरोप कहा-"सरकार...DD Express News

Image
DD E x press News    विधायक रामलाल शर्मा व मुख्य प्रवक्ता ने सरकार पर लगाया आरोप कहा-"सरकार जरूरतमंदों को नहीं दे रही है सहायता सिर्फ आंकड़ों का जाल फैलाकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है सरकार-रामलाल शर्मा  DD Express News....चौमू। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने निर्माण श्रमिको को कोरोना काल मे सहायता राशि नहीं मिलने के मामले में सरकार पर हमला बोला है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 24 लाख निर्माण श्रमिकों का पंजीयन है।कोरोना काल में कांग्रेस सरकार ने निर्माण श्रमिकों को सहायता राशि देने की बात कही थी। लेकिन सरकार केवल आंकड़ों का जाल बुनने का काम कर रही है। किसी भी तरह से मजदूरों की सहायता नहीं की जा रही है। आंकड़ों का जाल फैला कर सरकार वाहवाही लूटना चाह रही है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 6 लाख 38 हजार निर्माण श्रमिको ने सहायता के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2 लाख 58 हजार मजदूरों के आवेदन को स्वीकार किया गया। 3 लाख 80 हजार भवन श्रमिकों के आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा का सीधा सीधा आरोप है कि सरकार...

नवनियुक्त एसडीएम अभिषेक सुराणा ने किया.....DD Express News

Image
नवनियुक्त एसडीएम अभिषेक सुराणा ने किया रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन  DD Express News...चौमू के नवनियुक्त एसडीएम अभिषेक  सुराणा आईएएस ने 30 अगस्त रविवार को ग्राम पंचायत इटावा भोपजी में होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया।सुराणा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है हर व्यक्ति को वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि यह रक्तदान शिविर हर वर्ष आयोजित किया जाता है इस वर्ष तृतीय विशाल रक्तदान शिविर है जिसमें क्षेत्र के अनेक युवा सम्मिलित होते हैं कार्यक्रम में वंश चंदेल कंपनी के मैनेजर राम सिंह कुमावत ,उपेंद्र चौधरी, अशोक यादव, कृष्ण गोरिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । साथ ही सुराणा जी का स्वागत सम्मान किया गया।

नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत का कार्यकाल हुआ पूरा चेयरमैन की जगह प्रशासक हुआ नियुक्त....DD Express News

Image
DD E x press News   पालिका चेयरमैन ने पालिका स्टाफ और शहर के लोगों का जताया आभार अर्चना कुमावत ने अपने 5 साल की गिनाई कामकाज विधायक रामलाल शर्मा को बताया अपना "राजनैतिक गुरु" DD Express News...चौमूं। कोरोना महामारी के कारण राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव अक्टूूबर तक स्थगित कर दिए गए हैं। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग इससे पहले प्रदेश की ग्राम पंचायतों, जिला परिषद, पंचायत समितियों के दूसरे चरण के चुनाव भी टाल चुका है। प्रदेश की स्थानीय निकायों का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे में कोरोना के कारण सरकार ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव टालने का आग्रह किया था। इस पर आयोग ने चुनाव स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। राजधानी जयपुर की चौमूं नगर पालिका के चेयरमैन का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत को आज नगर पालिका प्रशासन ने मुंह मीठा करा कर विदाई दी। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामकाज और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी क...

जरूरतमंद को खाना संस्था ने यह ठाना" को पूरा करने...DD Express News

Image
  DD E x press News  प्रार्थना फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से  पोष्टिक खिचड़ी का वितरण किया गया DD Express News...चौमू । प्रार्थना फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से अपने धेय्य वाक्य "जरूरतमंद को खाना  संस्था ने यह ठाना"  को पूरा करने के क्रम में राजकीय हॉस्पिटल रावला चौक एवं बराला हॉस्पिटल के बाहर पोष्टिक खिचड़ी का वितरण किया गया । आज के वितरण कार्यक्रम में हंसराज अग्रवाल जैतपुरा, मनीष झाड़ितल्ला (अग्रवाल), advoacte सुनील उप्पल,संदीप कामदार , मुकुल मदन अग्रवाल ,  पुष्पेंद्र सराफ,व् सुर्या आगीवाल उपस्थित थे।। यह जानकारी संस्था मिडिया प्रभारी कमल कुमावत ने दी।

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजना का नाम बदलकर सरकार लूट रही है वाहवाही- विधायक रामलाल शर्मा ....DD Express News

Image
  DD E x press News  विधायक रामलाल शर्मा ने किया इंदिरा रसोई का शुभारंभ विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर किया कटाक्ष, कहा- पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजना का नाम बदलकर सरकार लूट रही है वाहवाही DD Express News....चौमूं। आज चौमूं कस्बे में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ विधायक एंव प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने किया। मुख्य बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह में इंदिरा रसोई बनाई गई है, जहां लोगों को सस्ता व किफायती दर पर शुद्ध भोजन मिल पाएगा।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत की। विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी आईएएस अभिषेक सुराणा व नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र चौधरी थे। इंदिरा रसोई के लिए 7 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है। प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक शाम 5:30 बजे से शाम 8:00 बजे तक इंदिरा रसोई का संचालन होगा, जहां 8 रुपये में लोगों को भोजन दिया जाएगा। इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने भी इंदिरा रसोई में बने भोजन का स्वाद चखा।इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस का हमेशा से ही काम चल रहा है वोट बै...

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

Image
DD E x press News   विधायक रामलाल शर्मा ने अग्निकांड पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर कुशलक्षेम पूछी भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता DD Express News....चौमूं। चौमूं की इंद्रा कॉलोनी के वार्ड नम्बर 17 में हुई आगजनी के घटना के बाद रविवार को विधायक रामलाल शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली व कुशलक्षेम पूछी। वही भाजपा कार्यकर्ताओ की और से पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपये की नगद राशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान की। विधायक रामलाल शर्मा ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि वार्ड नम्बर 17 इन्द्रा कॉलोनी में पांच दिन पहले सिलेंडर लीकेज होने के कारण छीतरमल बुनकर के मकान में आग लग गई थी। वही आग बुझाते समय एक युवक राजेन्द्र भी आग की चपेट आने से झुलस गया था। फिलहाल जख्मी युवक की हालत में भी सुधार बताया जा रहा हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामावतार कुलदीप व गुलाब...

विधायक ने आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सपूतो को किया नमन...DD Express News

Image
DD E x press News  विधायक रामलाल शर्मा ने आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सपूतो को किया नमन विधायक रामलाल शर्मा ने नगरपालिका व विधायक कार्यालय पर किया ध्वजारोहण नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने मुख्य चौपड़ व शारदा पुस्तकालय पर किया ध्वजारोहण DD Express News....चौमूं। स्वाधीनता की 74वीं वर्षगांठ पर नगरपालिका कार्यालय में विधायक रामलाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर देश और प्रदेश में खुशहाली एवं कोरोना संक्रमण से मुक्ति की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष  गजानंद कुमावत सांस्कृतिक कमेटी अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी थे। इस दौरान विधायक शर्मा ने आजादी की लडाई में अपना सर्वस्व न्यौैछावर करने वाले सभी शहीदो को नमन करते हुए कहा कि आज उन्ही की बदौेलत दुनिया में सोने की चिडिया कहलाने वाला भारत और भारतवासी खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होने सीमाओ पर तैनात सैनिको को भी आजादी के दिन की बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और चौकसी के कारण ही आज देश सुरक्षित है। नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने कहा कि आज का यह...

प्रार्थना फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से अपने .....DD Express News

Image
DD E x press News  DD Express News.....चौमू । प्रार्थना फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से अपने धेय्य वाक्य "जरूरतमंद को खाना। संस्था ने यह ठाना"  को पूरा करने के क्रम में राजकीय हॉस्पिटल रावला चौक एवं बराला हॉस्पिटल के बाहर पोष्टिक खिचड़ी का वितरण किया गया ।संस्था मिडिया प्रभारी कमल कुमावत ने बताया कि संस्था द्वारा ये खिचड़ी किसी पेशवर हलवाई द्वारा नही बनाकर स्वमं ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा ही बनायीं जाती है व् इसका वितरण भी स्वमं सदस्यो द्वारा ही किया जाता है । वितरण कार्यक्रम में हंसराज अग्रवाल जैतपुरा, मनीष झाड़ितल्ला (अग्रवाल), advoacte सुनील उप्पल,संदीप कामदार , मुकुल मदन अग्रवाल ,  पुष्पेंद्र सराफ,व् सुर्या आगीवाल उपस्थित थे।

बेजुबानों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं :- ए.वन.ग्रुप......DD Express News

Image
DD E x press News   बेजुबानों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं :- ए.वन.ग्रुप ए.वन.ग्रुप के अध्यक्ष रामेश्वर सैनी सहित कार्यकर्ता रहे  मौजूद DD Express News.... चौमूं । शहर के महार कला रोड स्थित मलेश्वर धाम ए.वन. ग्रुप के तत्वाधान में बेजुबानों पशु पक्षियों के लिए एक पहल की शुरुआत की और इसी को लेकर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए अल्पाहार बाटे। वहीं इस मौके पर ए.वन. ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा कि बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है, इसलिए हर व्यक्ति को बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करनी चाहिए। और इस कोरोना संकट के समय जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करना भी मानवता का धर्म है। प्रकाश ज्ञानवानी , सुशील मेहता, गोपेश व्यास ,तनु ज्ञानवानी, डी.के.कुमावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वृक्षारोपण कर उत्साह पूर्वक मनाया विश्व आदिवासी दिवस...DD Express News

Image
  DD E x press News   वृक्षारोपण कर उत्साह पूर्वक मनाया विश्व आदिवासी दिवस DD Express News....चौमूं  9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शेष नारायण  मीणा ने बताया की मत्स्य फाउंडेशन व आवर हेंड फॉर हेल्प चेरिटेबल  फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान मे  राजकीय महिला महाविद्यालय व अम्बेडकर भवन परिसर मे वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर  डॉ  मानप्रकाश  मीणा, मुकेश  हाटवाल, ओम प्रकाश  मीणा, मुकेश  बागडी, शेष मीणा,विकास कुमार मीणा देवथला,  प्रधानाचार्य  रमेश मीणा,प्रकाश  मानावत, सुभाष  मीणा,जगदीश प्रसाद मीणा,  अनिल  मीणा,  डॉ  चंद्र प्रकाश, भुवनेश  मीणा, जितेंद्र मीणा, सुभाष मीणा, सूरजभान मीणा आदि ने वृक्षारोपण कर विश्व आदिवासी दिवस पर शुभकामनाएं दी

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही...DD Express News

Image
  DD E x press News   लॉटरी पर खाईवाली करते तीन सटोरिये रंगे हाथों गिरफ्तार सट्टा सामग्री के साथ कुल 21200 रुपए नगद जब्त  DD Express News...चौमू । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया 8-8-2020  को एएसआई मामराज थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम को मुखबिर खास  द्वारा चौमू शहर मे लाटरी व सट्टा लगाने की सूचना प्राप्त हुई  जिस पर एएसआई मामराज सहित टीम द्वारा  सूचना पर कृष्णा कॉलोनी मोरीजा रोड चौमू मैं सटोरियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।  पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत को विशेष दिशा निर्देश दिए गए व थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई मामराज , कांस्टेबल महेंद्र सिंह ,कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल अमर सिंह की विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क....DD Express News

Image
DD E x press News  प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क पोषाहार  वितरण किया...... चौमू।  दिनाँक 08/08/2020 को  प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क पोषाहार का वितरण राजकीय अस्पताल रावला चौक के पास किया गया । ट्रस्ट के  मिडिया प्रभारी कमल कुमावत ने बताया  इस में संस्था का उद्देश्य है हॉस्पिटल में दिखाने आये व्यक्ति व उसके साथ में आये व्यक्ति के लिए पोष्टिक अल्पहार की उचित व  निशुल्क व्यवस्था करना है  जो की प्रत्येक शनिवार व् गुरुवार को संस्था द्वारा अपना वितरण काउंटर लगाया जायेगा इसमें निशुल्क वितरित किया जायेगा । इसके साथ राहगीर चलता व्यक्ति भी ये अल्पहार ले सकता है । आज के वितरण कार्यक्रम में संस्था के मुख्य ट्रस्टी नटवर आगीवाल, मनीष अग्रवाल झाड़ितल्ला व् ट्रस्टी गण अधिवक्ता सुनील उप्प्ल, संदीप कामदार , मुकुल मदन अग्रवाल , पुष्पेंद्र सराफ, सुर्या आगीवाल  उपस्थित थे ।

चौमू में एक मकान में लगी भीषण आग घर के बाहर खड़ी कार जलकर हुई कबाड़....DD Express News

Image
DD E x press News  DD E x press News... चौमु । मगध नगर मे एक घर में सिलेंडर में हुए जोरदार धमाके के बाद भीषण आग लग गई। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया धमाका इतनी तेज था की लोग समझ ही नहीं पाए क्या हुआ । आग इतनी तेजी से फैली और घर में बाहर खड़ी कार तक पहुंच गई जिससे कार सहित अन्य सामान जल गया धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस पर लोग वहां एकत्र हो गए तथा पुलिस और दमकल को सूचना दी। सूचना पर चौमू थाना पुलिस व दमकल  मौके पर पहुंची व दमकल कर्मियों ने पड़ोस के घर से भीतर जाकर घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। दमकल ने पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कुमावत समाज के प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान....DD Express News

Image
DD E x press News  कुमावत समाज के प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान.... DD Express News....चौमू नगरपालिका के वार्ड नंबर 3 के पार्षद मुकेश कुमावत ने अपने  वार्ड के कुमावत समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद जी कुमावत रहे इस अवसर पर पूर्व पार्षद बाबूलाल कुमावत तथा सच्चिदानंद स्कूल के निदेशक बाबूलाल कुमावत उपस्थित रहे प्रतिभावान छात्रों में सोमेश कुमावत  97% , दीया कुमावत 96% ,धीरज कुमावत 95% , स्वाति कुमावत 94% तथा निकिता कुमावत 92% अंक प्राप्त करके कुमावत समाज का नाम रोशन किया।मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह तथा शब्दकोश देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के गुमान कुमावत ,गोपी कुमावत ,अर्जुन कुमावत सांवरमल कुमावत, महेश कुमावत ,मनोज कुमावत ,गजेंद्र कुमावत उपस्थित रहे।सच्चिदानंद स्कूल के निदेशक बाबूलाल कुमावत ने छात्रों को इसी तरह से  कठोर मेहनत करके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने पर जयपुर देहात की महिला बहनो ने रामलाल शर्मा को बांधा रक्षा सूत्र...DD Express News

Image
DD E x press News  प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने पर जयपुर देहात की महिला बहनो ने रामलाल शर्मा को बांधा रक्षा सूत्र महिला मोर्चा की बहनो ने श्रीफल भेंटकर विधायक शर्मा को दी बधाई DD Express News...चौमूं। विधायक रामलाल शर्मा को प्रदेश नेतृत्व द्वारा भाजपा राजस्थान का प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को भाजपा जयपुर देहात उत्तर महिला मोर्चा की बहिनो ने विधायक कार्यालय पहुचकर रक्षा सूत्र बांधा व श्रीफल भेंट कर बधाई दी। साथ ही विधायक शर्मा का मुँह मीठा करवाया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि  जिस तरह से वर्तमान समय में कांग्रेस सरकार की वजह से जनता का अहित हो रहा है, इस मामले को भी उजागर किया जाएगा। रक्षा सूत्र बांधने वालो में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बादाम देवी वर्मा, नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत, खाटूश्यामजी नगर पालिका चेयरमैन ममता,  घिनोई सरपंच एकता कवर, बरना सरपंच टीना यादव, गोविंदगढ़ महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीरा य...