प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क....DD Express News

DD Express News 

प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क पोषाहार वितरण किया......
चौमू।  दिनाँक 08/08/2020 को  प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क पोषाहार का वितरण राजकीय अस्पताल रावला चौक के पास किया गया । ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी कमल कुमावत ने बताया इस में संस्था का उद्देश्य है हॉस्पिटल में दिखाने आये व्यक्ति व उसके साथ में आये व्यक्ति के लिए पोष्टिक अल्पहार की उचित व निशुल्क व्यवस्था करना है 
जो की प्रत्येक शनिवार व् गुरुवार को संस्था द्वारा अपना वितरण काउंटर लगाया जायेगा इसमें निशुल्क वितरित किया जायेगा । इसके साथ राहगीर चलता व्यक्ति भी ये अल्पहार ले सकता है । आज के वितरण कार्यक्रम में संस्था के मुख्य ट्रस्टी नटवर आगीवाल, मनीष अग्रवाल झाड़ितल्ला व् ट्रस्टी गण अधिवक्ता सुनील उप्प्ल, संदीप कामदार , मुकुल मदन अग्रवाल , पुष्पेंद्र सराफ, सुर्या आगीवाल  उपस्थित थे ।




Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News