प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क....DD Express News
DD Express News
प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क पोषाहार वितरण किया......
चौमू। दिनाँक 08/08/2020 को प्रार्थना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क पोषाहार का वितरण राजकीय अस्पताल रावला चौक के पास किया गया । ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी कमल कुमावत ने बताया इस में संस्था का उद्देश्य है हॉस्पिटल में दिखाने आये व्यक्ति व उसके साथ में आये व्यक्ति के लिए पोष्टिक अल्पहार की उचित व निशुल्क व्यवस्था करना है जो की प्रत्येक शनिवार व् गुरुवार को संस्था द्वारा अपना वितरण काउंटर लगाया जायेगा इसमें निशुल्क वितरित किया जायेगा । इसके साथ राहगीर चलता व्यक्ति भी ये अल्पहार ले सकता है । आज के वितरण कार्यक्रम में संस्था के मुख्य ट्रस्टी नटवर आगीवाल, मनीष अग्रवाल झाड़ितल्ला व् ट्रस्टी गण अधिवक्ता सुनील उप्प्ल, संदीप कामदार , मुकुल मदन अग्रवाल , पुष्पेंद्र सराफ, सुर्या आगीवाल उपस्थित थे ।

Comments
Post a Comment