पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजना का नाम बदलकर सरकार लूट रही है वाहवाही- विधायक रामलाल शर्मा ....DD Express News

 DD Express News 


विधायक रामलाल शर्मा ने किया इंदिरा रसोई का शुभारंभ

विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर किया कटाक्ष, कहा- पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजना का नाम बदलकर सरकार लूट रही है वाहवाही

DD Express News....चौमूं। आज चौमूं कस्बे में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ विधायक एंव प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने किया। मुख्य बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह में इंदिरा रसोई बनाई गई है, जहां लोगों को सस्ता व किफायती दर पर शुद्ध भोजन मिल पाएगा।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत की। विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी आईएएस अभिषेक सुराणा व नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र चौधरी थे। इंदिरा रसोई के लिए 7 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है। प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक शाम 5:30 बजे से शाम 8:00 बजे तक इंदिरा रसोई का संचालन होगा, जहां 8 रुपये में लोगों को भोजन दिया जाएगा। इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने भी इंदिरा रसोई में बने भोजन का स्वाद चखा।इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस का हमेशा से ही काम चल रहा है वोट बैंक की राजनीति करना और अपने आकाओं को खुश रख कर सत्ता में बने रहना। यही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है। कांग्रेस सरकार ने योजना का नाम बदलकर लोगों की वाहवाही लूटनी चाही है। यह योजना पहले पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे की सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई के नाम से शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य था गरीब लोगों को सस्ता और शुद्ध भोजन मिले लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया था, लेकिन लोगों ने इस योजना की तारीफ की थी तो अब कांग्रेस सरकार ने मजबूर होकर योजना को पुनः शुरू किया है, महज योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया है। उन्होंने कहा देर आए दुरुस्त आए, ठीक है कम से कम योजना की उन्हें शुरुआत की गई। सरकार भाजपा सरकार की योजनाओ का नाम ही बदलती रहेगी या फिर जनता के मर्म को समझ कर जनता के लिए कोई काम करेगी।  इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद पार्षद, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी छिगन लाल गंगवाल, राजस्व अधिकारी सूर्यकांत शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, कुंदन सिंह शेखावत, मनोज कुमावत, प्रहलाद टेलर, धर्मेंद्र गवारिया, अनिल मीणा, बलदेव टांक, रामस्वरूप नासना, दौलत सिंह जाट सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News