चौमू में एक मकान में लगी भीषण आग घर के बाहर खड़ी कार जलकर हुई कबाड़....DD Express News
DD Express News
DD Express News...चौमु । मगध नगर मे एक घर में सिलेंडर में हुए जोरदार धमाके के बाद भीषण आग लग गई। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया धमाका इतनी तेज था की लोग समझ ही नहीं पाए क्या हुआ । आग इतनी तेजी से फैली और घर में बाहर खड़ी कार तक पहुंच गई जिससे कार सहित अन्य सामान जल गया धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस पर लोग वहां एकत्र हो गए तथा पुलिस और दमकल को सूचना दी। सूचना पर चौमू थाना पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची व दमकल कर्मियों ने पड़ोस के घर से भीतर जाकर घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। दमकल ने पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Comments
Post a Comment