थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही...DD Express News
DD Express News
लॉटरी पर खाईवाली करते तीन सटोरिये रंगे हाथों गिरफ्तार सट्टा सामग्री के साथ कुल 21200 रुपए नगद जब्त 
DD Express News...चौमू । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया 8-8-2020 को एएसआई मामराज थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम को मुखबिर खास द्वारा चौमू शहर मे लाटरी व सट्टा लगाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर एएसआई मामराज सहित टीम द्वारा सूचना पर कृष्णा कॉलोनी मोरीजा रोड चौमू मैं सटोरियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत को विशेष दिशा निर्देश दिए गए व थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई मामराज , कांस्टेबल महेंद्र सिंह ,कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल अमर सिंह की विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
Comments
Post a Comment