चारे की ब्लैकिंग से आसमान छूते चारे के दामों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर करें...DD Express News
DD Express News चारे की ब्लैकिंग से आसमान छूते चारे के दामों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर करें प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त- रामलाल शर्मा भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चारा मंडी में गिरोह द्वारा चारा ब्लैकिंग करने और पुलिस द्वारा बँधी की वजह से चारा महंगा होने की बात कही DD Express News...चौमूँ। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि इस सरकार में युवा परेशान है, व्यापारी परेशान है, आमजन परेशान है और जिस तरीके से अब किसान भी ऋण माफी नहीं होने से और जमीन नीलाम होने से भी परेशान थे, अब पंजाब से आने वाला चारा राजस्थान में बिकता है और यहाँ के किसान पशुपालन का व्यवसाय करता है, लेकिन पिछले 10-15 दिनों में जिस तरीके से चारे के भाव तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। पहले जो चारा 600-700 रुपये किवंटल मिलता था आज वही चारा 1200-1300 क्विंटल मिलना शुरू हो गया है। 12-13 प्रति क्विंटल चारा खिलाकर भी दूध के मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और राजस्थान में एक ऐसा गिरोह बन चुका है कि आम आदमी उस गिरोह से परेशान, दुखी और पीड़ित है। हाड़ोता के अंदर एक चारा ...