Posts

Showing posts from January, 2022

चारे की ब्लैकिंग से आसमान छूते चारे के दामों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर करें...DD Express News

Image
DD Express News  चारे की ब्लैकिंग से आसमान छूते चारे के दामों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर करें प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त- रामलाल शर्मा भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चारा मंडी में गिरोह द्वारा चारा ब्लैकिंग करने और पुलिस द्वारा बँधी की वजह से चारा महंगा होने की बात कही DD Express News...चौमूँ। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि इस सरकार में युवा परेशान है, व्यापारी परेशान है, आमजन परेशान है और जिस तरीके से अब किसान भी ऋण माफी नहीं होने से और जमीन नीलाम होने से भी परेशान थे, अब पंजाब से आने वाला चारा राजस्थान में बिकता है और यहाँ के किसान पशुपालन का व्यवसाय करता है, लेकिन पिछले 10-15 दिनों में जिस तरीके से चारे के भाव तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। पहले जो चारा 600-700 रुपये किवंटल मिलता था आज वही चारा 1200-1300  क्विंटल मिलना शुरू हो गया है। 12-13 प्रति क्विंटल चारा खिलाकर भी दूध के मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और राजस्थान में एक ऐसा गिरोह बन चुका है कि आम आदमी उस गिरोह से परेशान, दुखी और पीड़ित है। हाड़ोता के अंदर एक चारा ...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई.. DD Express News

Image
  DD Express News  कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई..  नेताजी बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे - सैनी.. DD Express News...चौमूं। शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि। पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। 1938 में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन हरिपुरा में होना तय हुआ। इस अधिवेशन से पहले गांधी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुभाष चंद्र बॉस को चुना। यह कांग्रेस का 51 वाँ अधिवेशन था। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बोस का स्वागत 51 बैलों द्वारा खींचे हुए रथ में किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉ...

100 सालों से भी ज्यादा समय से बसी आबादियों को उचित समाधान निकालकर पट्टे जारी करे सरकार-रामलाल शर्मा..DD Express News

Image
DD Express News   100 सालों से भी ज्यादा समय से बसी आबादियों को उचित समाधान निकालकर पट्टे जारी करे सरकार-रामलाल शर्मा भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कई वर्षों से बसी ऐसी कॉलोनियां जिनकी खातेदारी किसी ना किसी के नाम बोलने की वजह से उन कॉलोनियों को नहीं मिल रहा है पट्टा और ना ही हो रहा है उन कॉलोनियों का विकास DD Express News..चौमूँ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने पहले कहा कि हम 10 लाख पट्टे वितरित करने का काम करेंगे और जब 10 लाख पट्टो का लक्ष्य इनसे पूरा होता दिखाई नहीं दिया तथा अधिकारियों ने इनको ज्यादा सहयोग नहीं किया तो फिर सरकार ने कहा कि हम आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए आबादी के अलावा गोचर जमीनों में बसे लोगों को भी हम पट्टे जारी करने का काम करेंगे और आज हकीकत अगर देखे तो गोचर भूमि में बसे हुए लोगों के भी पट्टे सरकार ने जारी नहीं किये। लेकिन बहुत सी आबादी ऐसी है जो कई वर्षों से या 100 वर्षों से अधिक समय से कई कॉलोनिया जिनकी जमीन आज भी खातेदारी में बोल रही है। मेरी विधानसभा क्षेत्र के अ...

विधायक रामलाल शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर सरकार को घेरा..DD Express News

Image
DD Express News   मेरी विधानसभा के गरीब किसान की जमीन की नीलामी की अगर किसी ने बोली लगाई तो ठीक नहीं- रामलाल शर्मा भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर सरकार को घेरा, कहा- कांग्रेस द्वारा झूठी कर्जमाफी की घोषणा के बाद अब प्रदेश के गरीब किसानों की जमीन नीलाम होने के कगार पर पहुँची DD Express News..चौमूँ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश के अंदर यह चर्चा शुरू हुई है कि सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों से भी सेटलमेंट के माध्यम से 10% राशि राज्य सरकार द्वारा वहन करने और 90% राशि बैंक अगर माफ करने के लिए तैयार है तो ऐसे किसानों का ऋण माफ करने का काम हम करेंगे। तभी से संपूर्ण प्रदेश के अंदर जितने भी राष्ट्रीयकृत बैंक थे और जिन किसानों के ऋण बाकी था, उन सब किसानों की जमीन अब नीलाम होने के कगार के ऊपर है। उन सब किसानों के अब नोटिस जाना शुरू हो गया है और नोटिस आने के साथ-साथ जो समयावधि दी गई थी उस समयावधि के बीत जाने के बाद उपखंड अधिकारियों के द्वारा उन किसानों की जमीनों को नीलाम करने की एक प्रक्रिया शुरू कर ...

चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ...DD Express News

Image
  चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ... DD Express News चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ। जयपुर- सार्दुलपुर ट्रेन नंबर 09705  दोपहर को चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस मौके पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी द्वारा लोको पायलट नंदकिशोर सैनी, सहायक लोको पायलट सुरेश कुमार जाट व गार्ड रामअवतार मीणा का माला पहनाकर सम्मान किया। सैनी ने ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए फीता काटकर रवाना किया। पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि पूर्व में केंद्रीय रेल मंत्री मंत्री व रेल अधिकारियों को चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों ठहराव कई बार अनुशंसा की है। ट्रेनों के ठहराव से चौमूं वासियों को फायदा मिलेगा एवं समय रहते हुए अन्य ट्रेनों का ठहराव किया जाए जिसके लिए पूरी कोशिश करेंगे। सैनी ने रेल प्रशासन व अधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर कालूराम निठारवाल, नानूराम पंडा, कमलेश पारीक, धर्मेंद्र सैनी, बाबू लाल यादव, सत्यनारायण जांगिड़, हरी सैनी, रामेश्वर सैनी, कैलाश सैनी, बुधुराम गेरड, साधु राम मीणा, नानू खण्डोलिया, माली राम सैनी, सत्यनारायण शर्मा, गिरधारी ल...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चेयरमैन सैनी का 44 वां जन्मदिन मनाया..DD Express News

Image
DD Express News    चेयरमैन सैनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चेयरमैन सैनी का 44 वां जन्मदिन मनाया.. DD Express News...चौमूं। शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी के 44वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्षद अनिल कुमार सैनी व पार्षद महेश कुमार यादव को उनके जन्मदिन पर साफा व माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, पार्षद अनिल कुमार सैनी व पार्षद महेश कुमार यादव के जन्मदिवस पर के कटवाकर लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर पार्षद गण, कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्री कृष्णा यूथ क्लब के तत्वाधान में आयोजित होने वाले ....DD Express News

Image
DD Express News   स्वामी विवेकानंद जयंती पर रक्तदान शिविर एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम अंतिम रूप दिया  DD Express News..स्वामी विवेकानंद जयंती पर श्री कृष्णा यूथ क्लब के तत्वाधान में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम अंतिम रूप दिया गया एवम्  कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया यूथ क्लब अध्यक्ष अभिषेक सोरेला ने बताया की कल होने वाले रक्तदान शिविर में करीब 500 युवा रक्तदान करके लोगों की जान बचाने का कार्य करेंगे रक्तदान के साथ ही खेल जगत उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर यूथ क्लब संरक्षक अर्जुन यादव आलोक जांगिड़ सुरेश यादव मनोज यादव बलदेव टाक , राकेश यादव देव नानू यादव ,मोहन जलूथरिया राजीव चौधरी रजनीश सैनी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे