चारे की ब्लैकिंग से आसमान छूते चारे के दामों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर करें...DD Express News

DD Express News 


चारे की ब्लैकिंग से आसमान छूते चारे के दामों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर करें प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त- रामलाल शर्मा

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चारा मंडी में गिरोह द्वारा चारा ब्लैकिंग करने और पुलिस द्वारा बँधी की वजह से चारा महंगा होने की बात कही

DD Express News...चौमूँ। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि इस सरकार में युवा परेशान है, व्यापारी परेशान है, आमजन परेशान है और जिस तरीके से अब किसान भी ऋण माफी नहीं होने से और जमीन नीलाम होने से भी परेशान थे, अब पंजाब से आने वाला चारा राजस्थान में बिकता है और यहाँ के किसान पशुपालन का व्यवसाय करता है, लेकिन पिछले 10-15 दिनों में जिस तरीके से चारे के भाव तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। पहले जो चारा 600-700 रुपये किवंटल मिलता था आज वही चारा 1200-1300  क्विंटल मिलना शुरू हो गया है। 12-13 प्रति क्विंटल चारा खिलाकर भी दूध के मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और राजस्थान में एक ऐसा गिरोह बन चुका है कि आम आदमी उस गिरोह से परेशान, दुखी और पीड़ित है। हाड़ोता के अंदर एक चारा मंडी है, उस चारा मंडी के अंदर जब किसानों से बातचीत की गई तो किसानों ने कहा कि आम आदमी इस बात से को लेकर परेशान है कि वहां पर एक संगठित गिरोह बन चुका है वह इस चारे को ब्लैकिंग करने का काम करता है, दूसरा पुलिस की बंधी और वसूली यदि इस चारे के दामों में वृद्धि करने में अपना सहयोग करती है। भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि किसानों को राहत प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर साहब को सचेत करना चाहिए और अपने प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात कर के जो चारे की ब्लैकिंग की जा रही है उस चारे के भावो के ऊपर अंकुश लगना चाहिए। जो चारा 600-700 प्रति क्विंटल बिकता था और अब वही चारा 1200-1300  प्रति क्विंटल हो गया है। उसके ऊपर अंकुश लगाकर किसानों को राहत प्रदान करने का काम करें। 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News