विधायक रामलाल शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर सरकार को घेरा..DD Express News

DD Express News 

मेरी विधानसभा के गरीब किसान की जमीन की नीलामी की अगर किसी ने बोली लगाई तो ठीक नहीं- रामलाल शर्मा

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर सरकार को घेरा, कहा- कांग्रेस द्वारा झूठी कर्जमाफी की घोषणा के बाद अब प्रदेश के गरीब किसानों की जमीन नीलाम होने के कगार पर पहुँची


DD Express News..चौमूँ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश के अंदर यह चर्चा शुरू हुई है कि सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों से भी सेटलमेंट के माध्यम से 10% राशि राज्य सरकार द्वारा वहन करने और 90% राशि बैंक अगर माफ करने के लिए तैयार है तो ऐसे किसानों का ऋण माफ करने का काम हम करेंगे। तभी से संपूर्ण प्रदेश के अंदर जितने भी राष्ट्रीयकृत बैंक थे और जिन किसानों के ऋण बाकी था, उन सब किसानों की जमीन अब नीलाम होने के कगार के ऊपर है। उन सब किसानों के अब नोटिस जाना शुरू हो गया है और नोटिस आने के साथ-साथ जो समयावधि दी गई थी उस समयावधि के बीत जाने के बाद उपखंड अधिकारियों के द्वारा उन किसानों की जमीनों को नीलाम करने की एक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसी तरीके से थानागाजी, दोसा और जयपुर जिले के अंदर भी विभिन्न उपखंड अधिकारी स्तर पर जमीन नीलाम की जा रही है। मेरी विधानसभा क्षेत्र के अंदर भी 53 लोगों की जमीन नीलाम करने की उपखंड अधिकारी ने संबंधित पटवारी को निर्देशित किया गया है। इस संपूर्ण घटनाक्रम से यह लग रहा है कि राजस्थान के अंदर कर्ज माफी जो कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा 10 दिन के अंदर करने की बात कही गई थी, वह सारी की सारी बात असत्य साबित हुई है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों की जमीन जो नीलाम हो रही है, उन किसानों की जमीन को बचाने का काम करे। मैं मेरी विधानसभा क्षेत्र के बारे में इतना जरूर कह दूं कि बैंक, प्रशासन और भूमाफिया इन तीनों की मिलीभगत के आधार पर गरीब किसान की जमीन को अगर किसी ने बोली लगाई या खरीदने की कोशिश की तो उचित नहीं होगा। क्योंकि भूमाफिया गरीब किसान की जमीन को ओने-पौने दामों में नीलाम कर उसे घर से बेघर करने की साजिश रची जा रही है, जो अनुचित है और गलत है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News