100 सालों से भी ज्यादा समय से बसी आबादियों को उचित समाधान निकालकर पट्टे जारी करे सरकार-रामलाल शर्मा..DD Express News

DD Express News 


100 सालों से भी ज्यादा समय से बसी आबादियों को उचित समाधान निकालकर पट्टे जारी करे सरकार-रामलाल शर्मा

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कई वर्षों से बसी ऐसी कॉलोनियां जिनकी खातेदारी किसी ना किसी के नाम बोलने की वजह से उन कॉलोनियों को नहीं मिल रहा है पट्टा और ना ही हो रहा है उन कॉलोनियों का विकास


DD Express News..चौमूँ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने पहले कहा कि हम 10 लाख पट्टे वितरित करने का काम करेंगे और जब 10 लाख पट्टो का लक्ष्य इनसे पूरा होता दिखाई नहीं दिया तथा अधिकारियों ने इनको ज्यादा सहयोग नहीं किया तो फिर सरकार ने कहा कि हम आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए आबादी के अलावा गोचर जमीनों में बसे लोगों को भी हम पट्टे जारी करने का काम करेंगे और आज हकीकत अगर देखे तो गोचर भूमि में बसे हुए लोगों के भी पट्टे सरकार ने जारी नहीं किये। लेकिन बहुत सी आबादी ऐसी है जो कई वर्षों से या 100 वर्षों से अधिक समय से कई कॉलोनिया जिनकी जमीन आज भी खातेदारी में बोल रही है। मेरी विधानसभा क्षेत्र के अंदर भी टांकरडा, बावड़ी गोपीनाथ, हस्तेडा, चारणवास सहित कई गांव ऐसे हैं, इन गांवों को बसे हुए 100 साल से ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन आज भी उनके रिकॉर्ड के अंदर वह जमीन किसी ना किसी व्यक्ति के खातेदारी के रूप में बोलने की वजह से ना तो उन आबादियों का विकास हो सकता है और ना ही उनके समस्याओं को समाधान हो सकता है। उन आबादियों को पट्टे भी नहीं मिल सकते और ना ही उन्हें लोन की सुविधा मिल सकती है। उन आबादियों में विधायक निधि या सांसद निधि का पैसा सड़क, पेयजल आदि के विकास कार्यों में भी नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे लोगों की राजस्थान के अंदर हजारों की संख्या है। मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ऐसी आबादियां जो कई वर्षों से बसी हुई है उनको भी कोई ना कोई रास्ता निकालकर पट्टे जारी करने का काम करें, ताकि लोगों को राहत महसूस हो।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News