Posts

Showing posts from May, 2021

विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू के मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम में 70 क्विंटल लकड़ियां भिजवाई ..DD Express News

Image
DD E x press News विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू के मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम में 70 क्विंटल लकड़ियां भिजवाई DD Express News...चौमू विधायक रामलाल शर्मा जो कि जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं उनकी पीड़ा को समझते हैं को जब यह समाचार मिले कि चोमू के मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम में शव जलाने के लिए लकड़ियों की कमी के कारण शव एंबुलेंस में डेढ़ घंटे तक रोके रखा गया था जनता की पीड़ा को समझने वाले विधायक रामलाल शर्मा ने आज तुरंत स्वयं के खर्चे से 70 क्विंटल लकड़ियों की व्यवस्था करके चोमू के मोक्ष धाम भिजवाया विधायक के इस कार्य के लिए चोमू की जनता ने उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है  इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल शर्मा गजानंद कुमावत नगर मंडल अध्यक्ष पार्षद बाबू लाल यादव संदीप शर्मा व कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

विधायक रामलाल शर्मा द्वारा अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की जाएगी शुरुआत...DD Express News

Image
DD E x press News गढ़ गणेश मंदिर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला चोमूँ में 15 मई से सायं 4 से 8 बजे तक किया जाएगा अस्थि कलशो का संग्रहण चौमूँ। अलग सोच और आमजन के हितों के लिए नए कार्यों की शुरुआत कर चर्चा में रहने वाले चोमूँ विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वैश्विक महामारी की विषम परिस्थितियों में भी चोमूँ विधानसभा क्षेत्र की जनता के दिवंगत परिजनों की आत्माओ को शांति के लिए अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत की है। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा चोमूँ विधानसभा क्षेत्र में 15 मई से अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार गढ़ गणेश मंदिर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला, चोमूँ में प्रतिदिन सायं 4 बजे से 8 बजे तक दिवंगत आत्माओं के अस्थि कलशों को संग्रहण करने का कार्य किया जाएगा और दिवंगत आत्माओं के अस्थि कलशों को जिम्मेदारी से सुरक्षित रखा जाएगा। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में कई परिजन ऐसे हैं जो अपने परिजनों की पुण्य आत्माओं की अस्थियों का गंगा में विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों के अंदर हम 15 मई से अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत...

कपङे की दुकान के अंदर चल रहा था चोरी छिपे व्यापार पुलिस ने दुकान को खुलवा कर देखा तो रह गई दंग..DD Express News

Image
DD E x press News लॉकडाउन में भी कुछ दुकानदार चोरी छुपे बंद शटर में कर रहे सामान की बिक्री शहर में कुछ दुकानदार लॉकडाउन के नियमों एवं कोरोना गाइङलाइन के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां DD Express News । शहर में दुकानदारों के लिए ना लॉकडाउन है ना कोरोना वायरस। कुछ दुकानदारों के लिए है तो सिर्फ पैसा। दुकानदार चंद पैसे के लालच मे अपनी व दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। शहर के सदर बाजार में स्थित दुकानदार बंद शटर में कपड़े की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने जब दुकान खुलवा कर देखा तो दंग रह गई। दुकान के अंदर लोग कपड़े की खरीदारी कर रहे थे। वही दुकानदार बेखौफ होकर कपड़े दिखाने में लग रहा था। पुलिस ने कपड़ा व्यापारी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। वही इस पूरे मामले पर ACP राजेंद्र सिंह व थानाधिकारी हेमराज सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन के नियमों एवं कोरोना गाइङलाइन के नियमों कोई भी उल्लंघन करेगा तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उचित नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना वॉरियर्स ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस...DD Express News

Image
DD E x press News कोरोना वॉरियर्स ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस..! चौमू CHC परिसर में हुआ कोरोना गाइङलाइन के तहत कार्यक्रम बिना थके, बिना रुके लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स 18 से 20 घंटे की कर रहे हैं ड्यूटी CHC प्रभारी मुखराम देवंदा ने स्वंय के खर्चे से स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सिंग कर्मियों को बांटे निशुल्क मास्क एसोसिएशन के जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने स्वास्थ्य कर्मियों व नर्सिंग कर्मियों को नर्सेज दिवस की दी शुभकामनाएं कोरोना वॉरियर्स ने कोरोना महामारी मे अनेक अनकही, अनसमझी चुनौतियों का किया डटकर मुकाबला  आगे भी करेंगे डटकर मुकाबला, कोरोना को हराकर रहेंगे- ङाॅ मुखराम देवंदा