विधायक रामलाल शर्मा द्वारा अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की जाएगी शुरुआत...DD Express News
DD Express News
गढ़ गणेश मंदिर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला चोमूँ में 15 मई से सायं 4 से 8 बजे तक किया जाएगा अस्थि कलशो का संग्रहण
चौमूँ। अलग सोच और आमजन के हितों के लिए नए कार्यों की शुरुआत कर चर्चा में रहने वाले चोमूँ विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वैश्विक महामारी की विषम परिस्थितियों में भी चोमूँ विधानसभा क्षेत्र की जनता के दिवंगत परिजनों की आत्माओ को शांति के लिए अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत की है। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा चोमूँ विधानसभा क्षेत्र में 15 मई से अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार गढ़ गणेश मंदिर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला, चोमूँ में प्रतिदिन सायं 4 बजे से 8 बजे तक दिवंगत आत्माओं के अस्थि कलशों को संग्रहण करने का कार्य किया जाएगा और दिवंगत आत्माओं के अस्थि कलशों को जिम्मेदारी से सुरक्षित रखा जाएगा। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में कई परिजन ऐसे हैं जो अपने परिजनों की पुण्य आत्माओं की अस्थियों का गंगा में विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों के अंदर हम 15 मई से अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। दिवंगत आत्मा के परिजन अस्थियों के कलश को सायं 4 बजे से 8 बजे तक खंडेलवाल धर्मशाला चोमूँ में जमा करवा सकते हैं। जब परिस्थितियां सामान्य होगी तो उन सामान्य परिस्थितियों के उपरांत अस्थि कलशों को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार तक बस सेवा शुरू की जाएगी और अस्थि कलशों को गंगा जी में विसर्जित करने का कार्य किया जाएगा।

Comments
Post a Comment