विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू के मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम में 70 क्विंटल लकड़ियां भिजवाई ..DD Express News

DD Express News

विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू के मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम में 70 क्विंटल लकड़ियां भिजवाई

DD Express News...चौमू विधायक रामलाल शर्मा जो कि जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं उनकी पीड़ा को समझते हैं को जब यह समाचार मिले कि चोमू के मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम में शव जलाने के लिए लकड़ियों की कमी के कारण शव एंबुलेंस में डेढ़ घंटे तक रोके रखा गया था जनता की पीड़ा को समझने वाले विधायक रामलाल शर्मा ने आज तुरंत स्वयं के खर्चे से 70 क्विंटल लकड़ियों की व्यवस्था करके चोमू के मोक्ष धाम भिजवाया विधायक के इस कार्य के लिए चोमू की जनता ने उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है  इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल शर्मा गजानंद कुमावत नगर मंडल अध्यक्ष पार्षद बाबू लाल यादव संदीप शर्मा व कई कार्यकर्ता उपस्थित थे





Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News