कपङे की दुकान के अंदर चल रहा था चोरी छिपे व्यापार पुलिस ने दुकान को खुलवा कर देखा तो रह गई दंग..DD Express News


DD Express News

लॉकडाउन में भी कुछ दुकानदार चोरी छुपे बंद शटर में कर रहे सामान की बिक्री


शहर में कुछ दुकानदार लॉकडाउन के नियमों एवं कोरोना गाइङलाइन के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

DD Express News । शहर में दुकानदारों के लिए ना लॉकडाउन है ना कोरोना वायरस। कुछ दुकानदारों के लिए है तो सिर्फ पैसा। दुकानदार चंद पैसे के लालच मे अपनी व दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। शहर के सदर बाजार में स्थित दुकानदार बंद शटर में कपड़े की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने जब दुकान खुलवा कर देखा तो दंग रह गई। दुकान के अंदर लोग कपड़े की खरीदारी कर रहे थे। वही दुकानदार बेखौफ होकर कपड़े दिखाने में लग रहा था। पुलिस ने कपड़ा व्यापारी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। वही इस पूरे मामले पर ACP राजेंद्र सिंह व थानाधिकारी हेमराज सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन के नियमों एवं कोरोना गाइङलाइन के नियमों कोई भी उल्लंघन करेगा तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उचित नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News