पर्वत की पैदल परिक्रमा वीर हनुमान पर्वत परिक्रमा समिति के सदस्यो द्वारा की गई l DD Express News

वीर हनुमान पर्वत परिक्रमा समिति के सदस्यो द्वारा की गई पर्वत की पैदल परिक्रमा


चौमूं। होली से पूर्व चतुर्थ शनिवार दिनांक 23.03.2024 को वीर हनुमान पर्वत परिक्रमा समिति के सदस्यों द्वारा होली की धमाल गाते हुये वीर हनुमान पर्वत की पैदल परिक्रमा की गई। यात्रा संयोजक बंशीधर बर्रा हाथनोदा ने बताया कि पिछले करीब तीन वर्ष से भी अधिक समय से प्रतिमाह चतुर्थ शनिवार को वीर हनुमान पर्वत की पैदल परिक्रमा की जाती है। परिक्रमा वीर हनुमान मन्दिर नांगलभरडा की खोल से प्रारम्भ होकर बरवाडा, आमलोदा, महारखुर्द, धवली, महारकलां, सामोद, बन्दोल नदी होते हुये पुनः वीर हनुमान खोल तक की जाती है। इस परिक्रमा में पर्वत पर विराजित चौमूं क्षैत्र के आराध्य देव श्री वीर हनुमान जी, मालेश्वर नाथ महादेव, महामाया मन्दिर सहित काफी प्राचीन मन्दिरो को शामिल किया जाता है। पैदल परिक्रमा मार्ग करीब 18 किलोमीटर है। इस परिक्रमा में सडक मार्ग, मिट्टी के टीले, पहाड आदि होने से यह परिक्रमा स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी लाभप्रद है। परिक्रमा में पैदल परिक्रमा समिति के सदस्य अविनाश पारीक, संदीप पारीक, प्रदोष मान, रतनलाल चौधरी, ग्यारसीलाल जाट, सुरेश चोधरी, गिरिराज भदाला, रामकुंवार बराला, श्रवण चौपडा, हरफूल घोसल्या, रामदेव चौधरी, सुरेन्द्र लाम्या, बनवारीलाल वर्मा, अरविन्द मीणा, जी. आर. चौधरी, पार्थ सिंह निर्वाण, गोविन्दराम सेरावत, राहुल जाट, लालाराम गरेड, राजीव चौधरी, अरूण सन्त, बाबूलाल शर्मा, विजय जांगिड, नवीन जाट आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News