एसीपी अशोक चौहान और थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने होली त्यौहार को शांति सौहार्द से मनाने की अपील l DD Express News
चौमूं पुलिस थाने में सीएलजी सदस्य व पुलिस मित्र की हुई बैठकः होली त्योहार को शांति सौहार्द से मनाने की अपील
एसीपी अशोक चौहान और थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
चौमू |चौमू पुलिस थाने में शनिवार शाम सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र और गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चौमूं एसीपी अशोक चौहान और थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसीपी अशोक चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में मनाने वाले दो दिवसीय होली और धुलंडी के त्यौहार पर शांति और सौहार्द बनाए रखना है। आपसी भाईचारे के साथ में त्यौहार को मनाना है। शहर में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों द्वारा कोई भी गतिविधि की सीएलजी सदस्य और पुलिस मित्र को सूचना मिलती है, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को इस मामले में सूचित करें। उपद्रवियों को किसी भी प्रकार में नहीं बक्शा जाएगा। जो भी व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पाया गया। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौमूं पुलिस के जवान सिविल वर्दी में भी शहर में जगह-जगह तैनात किए जाएंगे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की नजर रहेगी। इस मौके पर अमित कुमावत , प्रेम सिंह सोलंकी , नरेंद्र सोनी, कमल कुमावत, सुरेश तंवर , रमेशचंद्र कुमावत, जितेन्द्र बिजावत, रवि शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment