साइकिल वाले अंकल को करोडों लोगो ने किया पसंद कुछ ने कहा पागल सुनिए अंकल ने क्या कहा l DD Express News

भोले बाबा से कष्ट मिटाने की फरियाद लगाने वाले 'साइकिल वाले साइकिल वाले अंकल वायरल हो गए



साइकिल वाले अंकल जी हाँ जयपुर के सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी मधुर आवाज में भोले बाबा से कष्ट मिटाने की फरियाद लगाने वाले 'साइकिल वाले अंकल' वायरल हो गए । वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इनको साइकिल वाले अंकल के नाम से जानने लगे हैं । जयपुर के लाल कोठी में रहने वाले इन साइकिल वाले अंकल का नाम मुकेश कुमार नायर है। अंकल कोई गायक नहीं हैं। बस गुनगुने का शौक रखने वाले भोले बाबा के भक्त हैं। मुकेश ने बताया कि वो सचिवालय के बाहर निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर परिवार को पालन-पोषण करते हैं। कोई उनके वीडियो की सराहना कर रहा है तो वहीं कुछ लोग उन्हे पागल समझते हैं। उन्होंने कहा उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि ये सब जमाने के लिए नया होगा, क्योंकि वीडियो अभी वायरल हुआ है, 



लेकिन ये वो पहली बार नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि वो भोले के भक्त हैं और गाना गाने का शौक रखते हैं। वो हमेशा ही काम पर जाने से पहले मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। इस दौरान बाबा भोलेनाथ से अपनी फरियाद गीत गुनगुनाकर करते हैं। गाना उनका शौक है l आज से नहीं काफी समय से वो ऐसा कर रहे हैं।  लेकिन परिवार की जिम्मेदारी के चलते वो अपना शौक पूरा नहीं कर पाए।जब मुकेश को शुक्रवार को वहां से गुजर रहे दौसा जिले के नांगल निवासी पवन कुमार मीणा ने उन्हें गाता हुआ देखा तो पवन ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद से उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने पसंद किया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News