बच्चों के लिए होगा निःशुल्क मस्ती भरा ऐतिहासिक कार्यक्रम l DD Express News


होटल ली ग्रैंड में बच्चों के लिए होगा निःशुल्क मस्ती भरा ऐतिहासिक कार्यक्रम


चौमूं। बिजनेस ग्रुप सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एवं दिशा क्लासेज द्वारा अडॉप्टेड शीतल पब्लिक स्कूल गर्मियों की छुट्टी के बाद अब बच्चों के लिए एक मस्ती भरा निःशुल्क कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमे बच्चे भरपूर मस्ती कर सकेंगे। सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने बताया की ली ग्रैंड होटल के साथ सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एवं दिशा क्लासेज बच्चों के मनोरंजन के लिए  'किड्स  मस्ती, समर बाय- बाय' कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिसमे मशहूर एंकर, एंटरटेनर व मिमिक्रीआर्टिस्ट योगेश रजवाड़ा बच्चों मनोरंजन करेंगे । कार्यक्रम में डांस ,गेम्स, कॉमेडी शो, सिंगिंग कंपटीशन,  फैंसी ड्रेस कंपटीशन होगा। कार्यक्रम में  मिलेंगी फ्री गिफ्ट की फोटो शूट के साथ फ्री अनलिमिटेड मॉकटेल, पिज़्ज़ा, पास्ता एवं चाऊमीन आदि। कार्यक्रम में लिमिटेड सीटें है जो 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर बुक होगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 1 जुलाई, 2023 से दिनांक 2 जुलाई , 2023 को 10:00 बजे तक व्हाट्सएप नंबर 7793064932 (मुकेश कुमावत ) व 9929270369 (नरेंद्र सेवानी ) पर अपना डिटेल जिसमें भाग लेने वाले बच्चे ( 5 से 10 वर्ष तक ) का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि (एज प्रूफ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें ),पता, स्कूल का नाम एवं मोबाइल नंबर विवरण के साथ अपना स्थान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम 2 जुलाई, 2023 (रविवार) को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जिसकी एंट्री 2 जुलाई, 2023 को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News