Posts

Showing posts from July, 2023

साइकिल वाले अंकल को करोडों लोगो ने किया पसंद कुछ ने कहा पागल सुनिए अंकल ने क्या कहा l DD Express News

Image
भोले बाबा से कष्ट मिटाने की फरियाद लगाने वाले 'साइकिल वाले  साइकिल वाले अंकल  वायरल हो गए साइकिल वाले अंकल जी हाँ जयपुर के सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी मधुर आवाज में भोले बाबा से कष्ट मिटाने की फरियाद लगाने वाले 'साइकिल वाले अंकल' वायरल हो गए । वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इनको साइकिल वाले अंकल के नाम से जानने लगे हैं । जयपुर के लाल कोठी में रहने वाले इन साइकिल वाले अंकल का नाम मुकेश कुमार नायर है। अंकल कोई गायक नहीं हैं। बस गुनगुने का शौक रखने वाले भोले बाबा के भक्त हैं। मुकेश ने बताया कि वो सचिवालय के बाहर निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर परिवार को पालन-पोषण करते हैं। कोई उनके वीडियो की सराहना कर रहा है तो वहीं कुछ लोग उन्हे पागल समझते हैं। उन्होंने कहा उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि ये सब जमाने के लिए नया होगा, क्योंकि वीडियो अभी वायरल हुआ है,  लेकिन ये वो पहली बार नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि वो भोले के भक्त हैं और गाना गाने का शौक रखते हैं। वो हमेशा ही काम पर जाने से पहले मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। इस दौरान बाबा भोलेनाथ से अपनी फ...

बच्चों के लिए होगा निःशुल्क मस्ती भरा ऐतिहासिक कार्यक्रम l DD Express News

Image
होटल  ली ग्रैंड में बच्चों के लिए होगा निःशुल्क मस्ती भरा ऐतिहासिक कार्यक्रम चौमूं। बिजनेस ग्रुप सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एवं दिशा क्लासेज द्वारा अडॉप्टेड शीतल पब्लिक स्कूल गर्मियों की छुट्टी के बाद अब बच्चों के लिए एक मस्ती भरा निःशुल्क कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमे बच्चे भरपूर मस्ती कर सकेंगे। सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने बताया की ली ग्रैंड होटल के साथ सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एवं दिशा क्लासेज बच्चों के मनोरंजन के लिए  'किड्स  मस्ती, समर बाय- बाय' कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिसमे मशहूर एंकर, एंटरटेनर व मिमिक्रीआर्टिस्ट योगेश रजवाड़ा बच्चों मनोरंजन करेंगे । कार्यक्रम में डांस ,गेम्स, कॉमेडी शो, सिंगिंग कंपटीशन,  फैंसी ड्रेस कंपटीशन होगा। कार्यक्रम में  मिलेंगी फ्री गिफ्ट की फोटो शूट के साथ फ्री अनलिमिटेड मॉकटेल, पिज़्ज़ा, पास्ता एवं चाऊमीन आदि। कार्यक्रम में लिमिटेड सीटें है जो 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर बुक होगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 1 जुलाई, 2023 से दिनांक 2 जुलाई , 2023 को 10:00 बजे तक व्हाट्सएप नंबर...