विधायक शर्मा ने विधायक कोष से लगवाए गति अवरोधक l DD Express News

DD Express News

विधायक शर्मा ने विधायक कोष से लगवाए गति अवरोधक


विधायक शर्मा ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विधायक कोष से जारी की 5 लाख रुपयों की राशि


DDExpress News...चौमू। जैतपुरा बस स्टैंड पर यातायात दबाव को देखते हुए भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने गति अवरोधक लगवाएं। विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक कोष से 5 लाख की राशि जारी कर गति अवरोधक लगवाए हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से गति अवरोधक लगाए गए हैं, जिससे तेज स्पीड में आने वाले वाहनों की स्पीड कम होने से दुर्घटनाएं या जनहानि कम हो सकेगी। इस कार्य के लिए ग्रामीणों द्वारा विधायक रामलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर चोमूँ थानाधिकारी हेमराज गुर्जर, भाजपा बांसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम पंचोली, जेतपुरा सरपंच सुरेश गुलिया, नानूराम, पूर्व उपसरपंच बाबूलाल घोसल्या सहित कई लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News