संस्था का विशेष बच्चो के लिए कार्यक्रम "मुस्कान" संपन्न । DD Express News
DD Express News
संस्था का विशेष बच्चो के लिए कार्यक्रम "मुस्कान" संपन्न
कार्यक्रम में बच्चों ने लगाएं फिल्मी गीतों पर ठुमके, खेली फूलों की होली। और हम कर मस्ती के साथ ही आनंद लिया अपनी अपनी पसंद के व्यंजनों का
DD Express News..खास बच्चों के लिए मुस्कान कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जयपुर के मसाला चौक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी के करीब 30 बच्चों ने जमकर फूलों की होली खेलने के साथ फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। साथ ही कविताएं और गाने सुनाएं। इस दौरान समर्पित साथी के अध्यक्ष बनवारी लाल पुरोहित अपनी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी संस्था की फाउंडर व सचिव शिखा पारीक कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल जी उत्कर्ष पुरोहित, अनामिका , श्रुति , प्रज्ञा प्रधान समाजसेविका पूनम खंगारोत दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी ,पायल चौधरी इंद्रपाल , मसाला चौक के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अरिहंत पब्लिकेशंस और डिसटीब्यूटर्स के डायरेक्टर पुलकित जैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बच्चों के साथ जम कर फूलों की होली खेल कर उनको गिफ्ट्स दे कर बच्चों की खुशी को कई गुना किया। इस दौरान बच्चों ने मसाला चौक की विभिन्न दुकानों पर जाकर तरह-तरह के आइटम्स का स्वाद चखा। इससे उनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली ।


Comments
Post a Comment