वंशिका वेलफेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने कच्ची बस्तियों का लिया जायज़ा...DD Express News

DD Express News


वंशिका वेलफेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने कच्ची बस्तियों का लिया जायज़ा  

DD Express News.... जयपुर । वंशिका वेलफेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने कच्ची बस्तियों का जायज़ा लिया साथ ही जहां जहाँ वंशिका वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा कच्ची बस्तियों में व अन्य जगह पर क्लास चला रखी है! वहा जाकर सभी बच्चो से मिले व उनकी इच्छा जानी ! बच्चो ने डेंटल किट,पतंग,मास्क,जूते, इत्यादि की मांग की ! वंशिका वेलफेयर सोसायटी फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने विश्वास दिलाया कि ये इच्छा हम आपकी जल्द ही पूरी कर देंगे ! वहां के निवासी रोकी सिंह ने पूजा मक्कड का धन्यवाद किया और कहा मेडम आपने जो पिछले 5 साल से हमारा ध्यान रखते हो ! उसके लिए हम आभारी है!   जिसमे उपस्थित रोकी,राजेश शर्मा,आरुष मक्कड,आदि उपस्थित रहे !

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News