अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत मंच. के तत्वावधान मे ....DD Express News
DD Express News
अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत मंच. के तत्वावधान मे निःशुल्क मास्क व आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर वितरण किया गया
DD Express News...जयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत मंच. के तत्वावधान मे आज कांटा चौराहा झोटवाड़ा जयपुर पर निःशुल्क मास्क वितरण व आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ वरुणा कुमावत ने क्षत्रिय कुमावत समाज के आराध्य देव श्री राम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर वितरण आरंभ किया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह कुमावत ने बताया आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर 500 लीटर काढ़ा व 2000 मास्क का वितरण किये गये। इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार तरुण कुमावत ने कहा कि कोरोना महामारी का लगातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आमजन को कोरोना सरकारी एङवाइजरी की पालना करनी चाहिए। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा इंदु कुमावत, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश कुमावत , राजस्थान महिला अध्यक्ष सुमन कुमावत जयपुर महिला अध्यक्ष कोमल कुमावत , राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता लोकेश कुमावत , सदस्य सतीश सिरोहिया , ईश्वर लाल जी , हिमांशु सिंह, पीयूष सिंह कुमावत, संयोगिता सिंह , सुनीता कुमावत ,वरुणा कुमावत व अन्य बन्धु मौजूद रहे ।

Comments
Post a Comment