कालाडेरा कस्बे में रविवार को किराना दुकानदार कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल....DD Express News
DD Express News
कालाडेरा कस्बे में रविवार को किराना दुकानदार व बाईकाबास गांव में दिल्ली से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल हो गया। कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों ने प्रशासन, चिकित्सा विभाग के साथ आमजन की भी नींद उड़ा दी है। कालाडेरा के किराना दुकानदार के दो दिन पूर्व रैंडम सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में दुकानदार के कोरोना की पुष्टि हुई
कालाडेरा के मुख्य बाजार में किराना दुकानदार कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना कस्बे में आग की तरह फैल गई। जैसे ही पॉजिटिव आने की जानकारी संपर्क में आए दुकानदारों व ग्रामीणों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया।
कालाडेरा में किराना दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलने पर चिकित्सा विभाग, पुलिस व पंचायत प्रशासन बाजार पहुंचा। एहतियात के तौर पर पूरा बाजार बंद करवा दिया। इस दौरान प्रशासन की ओर से अचानक दुकानें बंद करवाने पर दुकानदारों के साथ खरीददारी करने आए लोगों में हड़कंप सा मच गया। इधर प्रशासन की ओर से बाजार के प्रवेश मार्गों व पॉजिटिव दुकानदार के घर के आसपास के क्षेत्र व मोहल्ले को बेरिकेट्स लगाकर सील कर दिया व लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया पांबदी लगा दी। साथ ही सील किए गए स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की है।

Comments
Post a Comment