कालाडेरा कस्बे में रविवार को किराना दुकानदार कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल....DD Express News

DD Express News

कालाडेरा कस्बे में रविवार को किराना दुकानदार व बाईकाबास गांव में दिल्ली से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल हो गया। कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों ने प्रशासन, चिकित्सा विभाग के साथ आमजन की भी नींद उड़ा दी है। कालाडेरा के किराना दुकानदार के दो दिन पूर्व रैंडम सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में दुकानदार के कोरोना की पुष्टि हुई 

कालाडेरा के मुख्य बाजार में किराना दुकानदार कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना कस्बे में आग की तरह फैल गई। जैसे ही पॉजिटिव आने की जानकारी संपर्क में आए दुकानदारों व ग्रामीणों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। 
कालाडेरा में किराना दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलने पर चिकित्सा विभाग, पुलिस व पंचायत प्रशासन बाजार पहुंचा। एहतियात के तौर पर पूरा बाजार बंद करवा दिया। इस दौरान प्रशासन की ओर से अचानक दुकानें बंद करवाने पर दुकानदारों के साथ खरीददारी करने आए लोगों में हड़कंप सा मच गया। इधर प्रशासन की ओर से बाजार के प्रवेश मार्गों व पॉजिटिव दुकानदार के घर के आसपास के क्षेत्र व मोहल्ले को बेरिकेट्स लगाकर सील कर दिया व लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया पांबदी लगा दी। साथ ही सील किए गए स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News