चौमूं से जयपुर, शाहपुरा और नीमकाथाना के लिए शुरू हुई बस सेवा विधायक शर्मा ने बस स्टैंड पहुंच कर यात्रियों व रोडवेज कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया

   DD Express News 


               चौमूं से जयपुर के लिए रोडवेज बस सेवा को विधायक रामलाल शर्मा ने किया शुरू


        यात्रियों एवं कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए किया निर्देशित।


                       चौमूं से जयपुर, शाहपुरा और नीमकाथाना के लिए शुरू हुई बस सेवा।


DD Express News...चौमूं...लॉकडाउन के चलते बन्द पड़ी राजस्थान रोडवेज सेवा को बुधवार से पुनः शुरू कर दिया गया है। बुधवार सवेरे चौमूं बस स्टैंड से जयपुर के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने बस सेवा को शुरू किया। विधायक शर्मा ने बस स्टैंड पहुंच कर यात्रियों व रोडवेज कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि लॉकडाउन के कारण रोडवेज बस सेवा को बंद कर दिया गया था परंतु अब धीरे धीरे बसों को पुनः शुरू किया गया है। बस सेवा शुरू होने से नित्य काम पर जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। विधायक कार्यालय से हिमांशु कुमावत ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बस सेवा में चौमूं बस स्टैंड से अभी 3 बसों को संचालित किया गया है। पहली बस सवेरे 7 बजे चौमूं पुलिया जयपुर से रवाना होकर प्रातः 7.45 बजे चौमूं पहुँचेगी फिर ये ही बस चोमू प्रातः 9 बजे से जयपुर प्रातः 9.45, जयपुर प्रातः 11 बजे से चौमूं प्रातः 11.45 बजे और चौमूं शाम 5 बजे से जयपुर 5.45 बजे पहुँचकर विश्राम करेगी। दूसरी बस शाहपुरा सवेरे 7.30 बजे से चौमूं 8.50 बजे पहुँचेगी फिर ये बस चौमूं 11 बजे से शाहपुरा 12.20 बजे, शाहपुरा 1.30 बजे से चौमूं 2.50 बजे और चौमूं 4 बजे से शाहपुरा 5.20 बजे पहुंच कर विश्राम करेंगी और तीसरी बस  जो सवेरे 8.20 बजे जयपुर से रवाना होकर 8.55 बजे चौमूं होते हुए 11.35 बजे नीमकाथाना जाएगी और फिर पुनः 12.30 बजे नीमकाथाना से रवाना होकर 2.15 बजे चौमूं होते 3.15 बजे जयपुर पहुँचेगी।


DD Express News

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News