डेरा राधास्वामी सत्संग सहजो ट्रस्ट हुआ सम्मानित मानवता की मिसाल कायम की.....DD Express News

  DD Express News


    डेरा राधास्वामी सत्संग सहजो ट्रस्ट हुआ सम्मानित मानवता की मिसाल कायम की

शहर के जयपुर रोड स्थित डेरा राधा स्वामी सत्संग सहजो चोमू ट्रस्ट के तत्वाधान में आज 5 जून 2020 को सहजोबाई जी महाराज की 18वीं पुण्यतिथि सत्संग एवं भंडारा कार्यक्रम को पूर्णतया निरस्त करके विभिन्न सेवा कार्य के प्रथम चरण में चोमू एवं शाहपुरा के पहाड़ी क्षेत्रों पर स्थित  सभी धार्मिक स्थलों पर वन्य जानवरों को कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह भोजन सामग्री को देखकर बेजुबान जानवरों की प्रसन्नता का हम शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते उन्होंने बड़े ही इत्मीनान से सेवादारों के साथ मिलकर जंगल में निवास कर रहे बेजुबान जानवरों ने प्रसन्नता से भरपेट परसादी स्वीकार की यह पल वास्तव में एक अभिभूत करने वाला था मालिक की किसी ना किसी माध्यम से उक्त जीवो के अंतर्मन की पुकार कोई सुन सकता है तो वह परमार्थी सेवा कार्यों में जुटे कोई डेरा ही अनुभव कर सकता है

 और वह कार्य मालिक की प्रेरणा से लोक डाउन के साथ-साथ से ही लेकर आज तक सेवा कार्य को अंजाम दिया गया इसी के साथ गौ सेवा के तहत सभी जानवरों को हरा चारा भी खिलाया गया द्वितीय चरण में इसी के तहत परम संत सेवादास जी महाराज द्वारा प्रातः 11:00 लाइव सत्संग के माध्यम से महाराज सहजोबाई के जीवन पर प्रकाश डाला गया इसी के तीसरे चरण में दोपहर 12:00 बजे से कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का राधा स्वामी आश्रम पर आयोजन हुआ जिसमें 55 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ
 
तथा चौथे चरण में चोमू क्षेत्र के जरूरतमंद व आश्रितों को तथा झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों को पैकेट परसादी कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाकर वितरण की की गई इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अनुमति द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन किया गया एवं सोशल डिस्टेंस का पूर्णतया ध्यान रखा गया इसी कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी चोमू हिम्मत सिंह द्वारा डेरा राधास्वामी सत्संग सहजो चोमू ट्रस्ट के परम संत सेवादास जी महाराज को संपूर्ण कोविड-19 लोक डाउन के चलते जरूरतमंद आश्रितों को विभिन्न प्रकार की दी जाने वाली लंबे समय तक सेवाओं के के लिए कोरोना वीर योद्धा से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर हनुमान बराला सुरेश शेरावत हेल्पिंग हैंड सोसाइटी संजीता सिहाग प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस एवं क्षेत्र की काफी अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की इस अनूठी पुण्यतिथि का संपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन एवं दिशा निर्देशन राधास्वामी कोऑर्डिनेटर गुरु चरण सैनी ने किया एवं सभी कार्यकर्ता बंधुओं एवं सभी रक्त दाताओं का स्मृति चिन्ह देकर आभार जताया

DD Express News

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News