सरपंच पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर हत्या कर दी l DD Express news


DD Express news 

राजधानी जयपुर के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अमरसर थाना इलाके के ग्राम पंचायत के सरपंच ओम प्रकाश सैनी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर हत्या कर दी ।


सूत्रों के अनुसार सरपंच ओमप्रकाश सैनी अमृतसर स्थिति काली माता रोड पर पैदल ही अपने घर जा रहे थे , तभी बाइक सवार हमलावरों ने सरपंच पर फायरिंग कर दी.... फायरिंग कर हमलावर मौके से फरार हो गए ...
आसपास के लोगों ने सरपंच को इलाज के लिए अमरसर अस्पताल  पहुंचाया....जहाँ चिकित्सकों ने सरपंच को चौमू  रेफर कर दिया । बराला हॉस्पिटल ने भी जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया । इलाज के दौरान सरपंच ओमप्रकाश सैनी ने दम तोड़ दिया ।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे । ग्रामीणों में घटना के प्रति आक्रोश है । पुलिस हमलावरों कि तलाश और मामले की पूरी छानबीन में जुट गई ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News