दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का समापन l DD Express News

DD Express News 

कोरोंना महामारी के चलते अस्पतालो मे रक्‍त की भारी कमी को देखते हुए  गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज की प्रेरणा से गोविंदगढ़ स्थित श्याम वाटिका में दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का समापन मंगलवार को आयोजित हुआ l



शिविर में कस्बे के ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग ले कर रक्‍तदान किया l गोरतलब है कि पुलिस के इन पुलिसथाना प्रभारी गोविंदगढ़ की ओर से कोरोंना के चलते रक्‍त की कमी को देखते हुए युवाओं से सोशल मीडिया पर रक्‍तदान की अपील की थी l जिसके बाद गोविंदगढ़ पुलिस की ओर से कस्बे में सोमवार और मंगलवार को रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया l




 रक्तदाताओ की होंशला अफजाई के लिए चोमू विधायक रामलाल शर्मा और गोविंदगढ़ पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत भी पंहुचे व सामाजिक सरोकार से जुड़े इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिस का व रक्तदाताओ का आभार जताया रक्तदाताओं को सम्मान के तौर पर प्रशस्ति पत्र वितरित किए l



 बराला अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर ब्लड बैंक चोमू व दुसाद ब्लड बैंक चोमू की ओर से रक्त संग्रहीत किया गया l  रक्तदान शिविर रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया इस मौके पर पुलिसथाना गोविंदगढ़ प्रभारी  अरविंद भारद्वाज ने कहा कि पुलिस पहले से आमजन की रक्षक थी लेकिन असली भूमिका कोरोना महामारी के दौरान उभरकर आई है पुलिस की अपील पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर में युवाओं का जोश रहा शिविर में पुलिस थाना गोविंदगढ़ के पुलिसकर्मियों ने  भी रक्तदान किया शिविर के दौरान गोविंदगढ़ निवासी महिला शोभा कुमावत ने अपनी शादी की प्रथम वर्षगांठ पर रक्तदान देकर एक अंगूठी पहल की
नोट .विजुअल और स्क्रिप्ट व्हाट्सएप कर दिया है बाइट विधायक चौमू रामलाल शर्मा एवं पुलिस थाना प्रभारी गोविंदगढ़ अरविंद भारद्वाज

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News