प्रवासी छात्रों को वापस लाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा को परिजनों ने दिया ज्ञापन...DD Express News

DD Express News

प्रवासी छात्रों को वापस लाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा को परिजनों ने दिया ज्ञापन


छात्र इस देश का भविष्य है, उनकी सुरक्षा और अच्छा स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है...



विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में हूं, जल्द छात्रों को लाया जाएगा: रामलाल शर्मा



DD Express News...चौमू...कोरोना संकट के चलते पढाई के लिये भारत से बाहर रह रहे चौमू के छात्र वहीं अटक गए थे, जो अब तक लॉकडाउन के चलते घर नहीं पहुंच पाए। इसी को लेकर आज प्रवासी छात्रों के परिजनों ने विधायक रामलाल शर्मा से मिलकर छात्रों को वापस लाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रवासी छात्रों के परिजनों की और से जल्द से जल्द छात्रों को चौमू लाने की मांग की गई है। विधायक रामलाल शर्मा ने तत्काल प्रवासी छात्रों के परिजनों के समक्ष ही जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती से छात्रों को जल्द से जल्द भारत में लाने की बात कही। विधायक रामलाल शर्मा ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि मेरे प्रयास इस ओर कई दिनों से हैं और विदेश मंत्रालय में लगातार संपर्क में हूं ताकि छात्र जल्द से जल्द अपने घर आ सके। विधायक शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के वंदे भारत अभियान के तहत सभी छात्रों को लाया जावेगा।


DD Express News

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News