क्यूरियस किड्स एकेडमी के तत्वाधान में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन...DD Express News

                DD Express News

चौमू जयपुर रोड स्थित क्यूरियस किड्स एकेडमी  के तत्वाधान में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन





DD Express News...चौमू
जयपुर रोड स्थित क्यूरियस किड्स एकेडमी के तत्वाधान में श्री बजरंग लाल आत्रेय की छठी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महायोज धाम श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बाल मुकन्दाचार्य जी ने स्व र्श्री बजरंग लाल जी आत्रेय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं महाराम श्री ने बताया कि स्व श्री बजरंग लाल आत्रेय अपने पूर्ण जीवन में सामाजिक कार्यों का आयोजन करते थे।

कार्यक्रम में विधायक रामलाल शर्मा व गोविंदगढ़ एसीपी संदीप सारस्वत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होंने बताया रक्तदान एक पुनीत कार्य है आप का दिया हुआ रक्त किसी की जान बचा सकता है कार्यक्रम संयोजक मृत्युंजय आत्रेय ने बताया कि कार्यक्रम में 134 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया एवं महिला शक्ति ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में दुसाद ब्लड बैंक बराला ब्लड बैंक की टीमों का योगदान रहा संपूर्ण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगा रखे थे कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, गोविंदगढ़  एसएचओ अरविंद भारद्वाज , डॉ शिखा बराला (बराला हॉस्पिटल) , जिला उपाध्यक्ष भाजपा बजरंग सोनी , भाजपा मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी ,जितेंद्र कुमावत, सुरेश विजयवर्गीय ,बलवीर शर्मा , कमल सिंह शेखावत ,सुरेश गोदारा, सर्वेश शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की


DD Express News

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News