पशु पक्षियों और मानव सेवार्थ लगातार यह संस्था कर रही कार्य...

DD Express Report

रॉकस्टार ग्रुप द्वारा पुरानी पड़ी खेलियो की मरमत करवा पशुओं के लिए डलवाया पानी।


पशु पक्षियों और मानव सेवार्थ लगातार यह संस्था कर रही कार्य





बधाल। कस्बे के लामिया रोड कब्रिस्तान के पास और पुराने फाटक के पास तिराहे पर बनी पानी की टंकी और खेली का जीणोद्धार कार्य रॉकस्टार ग्रुप ने भामाशाह बनवारी सुंडा के सहयोग से करवाया। गौरतलब है कि यहाँ बनी पानी की टंकी और पशुओं की खेली की उचित समय देखरेख नही होने के कारण ये क्षतिग्रस्त हो गए थे और काफी समय से नकारा पड़े थे। परन्तु रॉकस्टार ग्रुप बधाल की टीम और भामाशाह बनवारी जी सुंडा के सयुक्त तत्वावधान में पानी की टंकी और पशुओं की खेली की मरम्मत करवा कर राहगीरों और आवारा घूमने वाले पशुओं के लिए पीने का पानी भरवाया गया।
रॉकस्टार ग्रुप सदस्य हिमांशु कुमावत, अक्षय कुमावत, कुलदीप सिंह, नितेश सावरिया, हरिप्रसाद और जितेंद्र यादव ने बताया कि रॉकस्टार ग्रुप द्वारा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कस्बे में बनी पानी की खेलियो, जो देखरेख के अभाव में नकारा पड़ी है, उन टँकीयो की सफाई कर नियमित उनमें टैंकरों के माध्यम से पानी भरवाया जा रहा है। साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुकी टंकियों की मरम्मत करवाई गई । संस्था द्वारा अब तक कुल 7 टँकीयो मे पानी डलवाने का कार्य जारी है और इस कार्य मे भामाशाह बनवारी सुंडा का सहयोग मिल रहा है।

DD Express news 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News