सरकार दूसरे राज्यों से आए राजस्थानियो को राशन व रोजगार उपलब्ध करवाएं: रामलाल शर्मा

DD Express news 
DD Express News ...May 18, 2020 • Amit Kumawat • 


सरकार दूसरे राज्यों से आए राजस्थानियो को राशन व रोजगार उपलब्ध करवाएं: रामलाल शर्मा



 DD Express News:-चौमू भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने एक वीडियो जारी कर राजस्थान सरकार के मुखिया व कई मंत्रियों पर कोरोना संकट में भी राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा है कि राजस्थान सरकार दूसरे राज्यों से आए राजस्थानियो को राशन व रोजगार उपलब्ध करवाएं। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि यह पहले ही बात हो चुकी थी, कि कोरोना की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे। लेकिन उसके बावजूद राजस्थान के मुखिया और कई मंत्री राजनीति करने से बाज नहीं आते। इनके बयानों से लगता है कि सरकार जरूरतमंदों की सेवा कम और राजनीति ज्यादा कर रही है। विधायक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी मुद्दा उठाया था कि राजस्थान की सड़कों पर पैदल चलने वाले मजदूरों की पीड़ा को समझने का काम सरकार करें और उसी वीसी में मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमने व्यवस्था कर दी कोई पैदल नहीं चलेगा और अगर कोई चलता हुआ दिखेगा, तो उसके लिए एसडीएम जिम्मेदार होगा। लेकिन मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद भी धरातल पर ऐसा कोई कार्य दिखाई नहीं देता, जिसके कारण यह कहा जा सकता है, कि मजदूर की पीड़ा हरण करने का काम सरकार ने किया है, आज भी मजदूर सड़कों पर जा रहे हैं और वास्तविकता यह है कि जिस उपखंड अधिकारी के क्षेत्र से मजदूर गुजरते हैं, उस उपखंड अधिकारी की पूरी टीम यह कोशिश करती रहती है कि जल्दी से जल्दी मेरे क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्र में यह मजदूर चले जाएं। तो मेरी आफत तो कम से कम टल जाएगी। विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि लाखों प्रवासी राजस्थान के अंदर आ चुके हैं, वह अपना रोजगार खोकर राजस्थान के अंदर आए हैं, मेरी मांग है कि राजस्थान सरकार उनकी माकूल व्यवस्था करें, उनके भोजन व रोजगार की व्यवस्था करने का काम राजस्थान सरकार करें। साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने यह निर्णय किया है कि 2 साल तक विधायक कोष का बजट सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओ के ढांचे को खड़ा करने के लिए काम में लिया जा सकता है। लेकिन गर्मियां आने से पानी की गंभीर समस्या है, पानी की समस्या के चलते हुए कई बार विधायक कोष को इमरजेंसी में पाइप लाइन व ट्यूबवेल को ठीक करने या नया स्वीकृत करने के काम में लिया जाता है ताकि जनता को राहत मिल सके। विधायक रामलाल शर्मा ने मांग की है कि कम से कम इमरजेंसी सेवाओं के लिए तो विधायक कोष की राशि की अनुशंसा करने का अधिकार विधायकों को सौंपा जावे। ताकि पानी जैसी तात्कालिक समस्याओं का समाधान हो सके।

DD Express news 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News