उपखण्ड कार्यालय में कोर ग्रुप की हुई मीटिंग..विधायक रामलाल शर्मा ने की शहर की व्यवस्थाओं को लेकर की चर्चा

               DD Express News


उपखण्ड कार्यालय में कोर ग्रुप की हुई मीटिंग..विधायक रामलाल शर्मा ने की शहर की व्यवस्थाओं को लेकर की चर्चा


DD Express News...चौमूं...राजस्थानी जयपुर के चौमूं कस्बे के उपखंड कार्यालय में शनिवार को कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विधायक रामलाल शर्मा सहित उपखंड स्तर के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी शुरू होने के लगभग 45 दिनों के बाद पहली बार उपखण्ड अधिकारी द्वारा कोर ग्रुप की मीटिंग आयोजित की गई।



बैठक में एसडीएम हिम्मत सिंह द्वारा विधायक से सहयोग करने की बात कहीं। इस पर विधायक ने उपखण्ड अधिकारी को आश्वस्त किया कि हर तरीके से पूर्णतया सहयोग किया जाएगा। गर्मी के मौसम में शहर में पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। वही प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था के लिए भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। विधायक ने कहा बाहर से आने वाले तमाम लोगों की स्क्रीनिंग करवाने वह उनकी जांच सुनिश्चित करवाई जाए। मीटिंग के दौरान एसीपी प्रियंका कुमावत, नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत सहित उपखंड स्तर के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News