एसएमएस अस्पताल में आग लगने से मची अफरा-तफरी.....

                DD Express News

एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.....



एसएमएस अस्पताल में आग लगने से मची अफरा-तफरी.....




जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के प्रथम एबी वार्ड के पास आज सुबह एक कमरे में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह वार्ड के पास फैकल्टी रुम में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से मुख्य गैलरी में धुआं भर गया और अफरा तफरी मच गई। गलियारे में धुआं भर गया तो वहां से मरीज और स्टाफ भागने लगे।धुआं काबू हो पाता इससे पहले ही आग लग गई। वहां परदे, वायरिंग और अन्य सामान जलने लगे तो धुआं और ज्यादा फैलने लगा। कुछ ही देर में दमकल पहुंची काफी मशक्कत के बाद दो दमकलों ने आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।


DD Express News

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News