विधायक रामलाल शर्मा ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर चिकित्सा कर्मियों का हाल जाना

                DD Express News

जयपुर के कोरोना ग्रस्त क्षेत्रों में ड्यूटी किये हुए चिकित्सा कर्मियों को कर रखा है क्वॉरेंटाइन




विधायक रामलाल शर्मा ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर चिकित्सा कर्मियों का हाल जाना




 भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू बाईपास स्थित एक निजी होटल में बनाए हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर चिकित्सा कर्मियों का हालचाल जाना....गौरतलब है कि चौमू व आसपास के नर्सिंग कर्मियों व लैब टेक्नीशियन ने जयपुर के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी दी थी.. ड्यूटी के पश्चात उन सभी लैब टेक्नीशियन व नर्सिंगकर्मियों को चौमू में ही बाईपास स्थित एक निजी होटल में क्वॉरेंटाइन करके रखा हुआ है.... विधायक रामलाल शर्मा ने आज उनका हालचाल जाना और कहा कि  नर्सिंग स्टाफ अपना जीवन संकट में डाल कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं कई नर्सिंगकर्मी तो ऐसे हैं..जिनको संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी देने के उपरांत करीबन 15 दिन तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी रहना पड़ रहा है और अपने परिवार से कई दिन नहीं कई महीनों भी दूर रहकर ये उन लोगों का प्राण बचाने का काम कर रहे हैं जो संक्रमित व्यक्ति हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नर्सिंग कर्मियों की सेवा वाकई काबिले तारीफ है..विधायक रामलाल शर्मा के साथ इस अवसर पर पार्षद मनोज कुमावत व भाजयुमो जिला मंत्री आलोक जांगिड़ भी उपस्थित थे।

DD Express News

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News