जरूरतमंदों को राशन सामग्री व सब्जी के किट किए वितरित

                                   DD Express Report

भारतीय संस्कृति की मूल भावना वसुधैव कुटुंबकम की है: रामलाल शर्मा



जरूरतमंदों को राशन सामग्री व सब्जी के किट किए वितरित



चौमू। कोरोना संक्रमण के चलते जहां एक और पूरा विश्व इसकी मार झेल रहा है, वही चौमू में विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कोरोना योद्धा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में आज रींगस रोड स्थित वार्ड नंबर 29 में दैनिक दिहाड़ी मजदूर लोगों को विधायक रामलाल शर्मा ने राशन सामग्री व सब्जी के 101 किट वितरित किए। पूर्व पार्षद किशोर गंगवाल ने बताया कि जिसका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में नहीं जुड़ा हुआ है उनको भी राशन सामग्री और सब्जी के किट दिये जाएंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति की मूल भावना वसुधैव कुटुंबकम की है और प्रत्येक व्यक्ति जरूरतमंदों की सेवा करने में लगा हुआ है। इस अवसर पर खटीक समाज अध्यक्ष डॉ सी. एम. खटीक, संरक्षक गोपीचंद गंगवाल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामावतार कुलदीप, टीकमचंद गंगवाल, राधेश्याम बागोरिया, स्वरूप गंगवाल, ओमप्रकाश गंगवाल आदि उपस्थित थे।


DD Express Report

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News