अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर विधायक रामलाल शर्मा ने नर्सिंगकर्मियों का किया सम्मान

*अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर विधायक रामलाल शर्मा ने नर्सिंगकर्मियों का किया सम्मान*

*ऑन ड्यूटी कार्य कर रहे 13 नर्सिंग कर्मियों का विधायक रामलाल शर्मा ने किया सम्मान*


चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमू पहुंचकर ऑन ड्यूटी नर्सिंग कर्मियों को पुष्पगुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में प्रति वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाता है। इन्होंने मरीजों और रोगियों की सेवा की प्रीमिया युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल सैनिकों की दिल से सेवा की थी, जिसके कारण ही उन्हें ‘लेडी बिथ द लैम्प’ कहा गया। विधायक शर्मा ने आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष पुष्प भी अर्पित किए। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ अपना जीवन संकट में डाल कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं, कई नर्सिंगकर्मी तो ऐसे हैं, जिनको संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी देने के उपरांत करीबन 15 दिन तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी रहना पड़ रहा है और अपने परिवार से कई दिन नहीं, कई महीनों भी दूर रहकर ये उन लोगों का प्राण बचाने का काम कर रहे हैं, जो संक्रमित व्यक्ति हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नर्सिंग कर्मियों की सेवा वाकई काबिले तारीफ है। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमू पर ऑन ड्यूटी कार्य कर रहे 13 नर्सिंगकर्मियों को विधायक रामलाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। नर्सिंगकर्मियों के साथ-साथ पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, डॉक्टर्स  व अन्य अधिकारी-कर्मचारी जमीनी स्तर पर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन सभी का सम्मान जरूरी है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News