जरूरतमंदों के लिए विधायक रामलाल शर्मा को भामाशाहो ने 2.5 क्विंटल आटा उपलब्ध करवाया....

                DD Express News

जरूरतमंदों के लिए विधायक रामलाल शर्मा को भामाशाहो ने 2.5 क्विंटल आटा उपलब्ध करवाया




DD Express News...चौमू....
कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंदों को आ रही परेशानी को ध्यान रखते हुए भामाशाह भी आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं.... शुक्रवार को विधायक रामलाल शर्मा को भामाशाहो ने 2.5 क्विंटल आटा जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करवाया...आनंद नगर, वार्ड नं 6 निवासी भामाशाह अनिता कुमावत, अमर चंद कुमावत , मीरा देवी कुमावत, सीए ताराचंद कुमावत, डॉ. मोती राम कुमावत, ने विधायक रामलाल शर्मा को जरूरतमंदों के लिए आटा उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने सभी भामाशाहो का आभार जताते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर इनकी सेवा करनी चाहिए। संकट का समय सभी के सहयोग से निकल जाएगा। इसके लिए अन्य भामाशाहो को भी आगे आने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।


DD Express News

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News