विधायक ने किए राशन सामग्री व सब्जी के 101 किट वितरित संकट की घड़ी में हर जरूरतमंद का रखा जा रहा है ध्यान:
DD Express News
विधायक ने किए राशन सामग्री व सब्जी के 101 किट वितरित
संकट की घड़ी में हर जरूरतमंद का रखा जा रहा है ध्यान: रामलाल शर्मा
DD Express News..चौमू... कोरोना संक्रमण के चलते जरूरतमंदों को परेशानी नहीं आने देने की मुहिम को लेकर शनिवार को विधायक रामलाल शर्मा ने बुनकर मोहल्ला, गांधी चौक पर वार्ड नंबर 10 की विधवा महिलाओं सहित जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री व सब्जी के किट वितरित किये। राशन सामग्री व सब्जी के कुल 101 किट वितरित किए गए। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसलिए हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझकर जरूरतमन्द परिवारों की मदद करनी चाहिए। एससी मोर्चा जयपुर देहात उपाध्यक्ष चौथमल डूडलोदिया ने बताया कि किट में 1 आटे का कट्टा, 1 किलो आलू,1 किलो प्याज, 1 किलो हरी मिर्च, 1 किलो टमाटर, 1 किलो नमक, 200 सौ ग्राम लाल मिर्च, 200 ग्राम तेल, 100 ग्राम हल्दी के 101 किट वितरित किए गए। इस अवसर पर बलाई विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पवार, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामावतार कुलदीप, पार्षद मनोज कुमावत, पूर्व पार्षद हरिकिशन गोठवाल, पूर्व पार्षद किशोर गंगवाल, एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष अभिषेक सोरेला भी उपस्थित थे।
DD Express News
विधायक ने किए राशन सामग्री व सब्जी के 101 किट वितरित
संकट की घड़ी में हर जरूरतमंद का रखा जा रहा है ध्यान: रामलाल शर्मा
DD Express News..चौमू... कोरोना संक्रमण के चलते जरूरतमंदों को परेशानी नहीं आने देने की मुहिम को लेकर शनिवार को विधायक रामलाल शर्मा ने बुनकर मोहल्ला, गांधी चौक पर वार्ड नंबर 10 की विधवा महिलाओं सहित जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री व सब्जी के किट वितरित किये। राशन सामग्री व सब्जी के कुल 101 किट वितरित किए गए। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसलिए हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझकर जरूरतमन्द परिवारों की मदद करनी चाहिए। एससी मोर्चा जयपुर देहात उपाध्यक्ष चौथमल डूडलोदिया ने बताया कि किट में 1 आटे का कट्टा, 1 किलो आलू,1 किलो प्याज, 1 किलो हरी मिर्च, 1 किलो टमाटर, 1 किलो नमक, 200 सौ ग्राम लाल मिर्च, 200 ग्राम तेल, 100 ग्राम हल्दी के 101 किट वितरित किए गए। इस अवसर पर बलाई विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पवार, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामावतार कुलदीप, पार्षद मनोज कुमावत, पूर्व पार्षद हरिकिशन गोठवाल, पूर्व पार्षद किशोर गंगवाल, एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष अभिषेक सोरेला भी उपस्थित थे।
DD Express News


Comments
Post a Comment