विधायक रामलाल शर्मा ने किया सामोद सीएचसी के नवीन भवन का उद्धघाटन...DD Express News
DD Express News विधायक रामलाल शर्मा ने किया सामोद सीएचसी के नवीन भवन का उद्धघाटन विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से वर्ष 2018 में भाजपा सरकार ने किए 5 करोड़ 25 लाख स्वीकृत DD Express News चौमूंँ। विधायक रामलाल शर्मा ने सामोद सीएचसी के अत्याधुनिक सुविधायुक्त नवीन भवन का उद्घघाटन कर जनता को समर्पित किया। रामलाल शर्मा के प्रयासों से सीएचसी सामोद के नवीन भवन के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपयों की स्वीकृति 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने स्वीकृत किए थे, साथ ही उसी वक़्त इस कार्य का शिलान्यास भी किया गया था। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि सामोद सीएचसी के नवीन भवन के लिए तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृति जारी की गई थी, जिसे आज जनता की सेवा में समर्पित किया गया है। कोरोना काल में भी कोविड सेंटर के रूप में नवीन भवन को विकसित कर आसपास की जनता को राहत पहुंचाने का काम किया गया था। मेरे द्वारा विधायक कोष से सीएचसी सामोद के नवीन भवन के लिए इंटर ऑक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन, अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन सहित मूलभूत आवश्यकताओं के लिए राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की जा चुकी है, जिसका फायदा सामोद एवं आस...