Posts

Showing posts from December, 2021

विधायक रामलाल शर्मा ने किया सामोद सीएचसी के नवीन भवन का उद्धघाटन...DD Express News

Image
DD Express News   विधायक रामलाल शर्मा ने किया सामोद सीएचसी के नवीन भवन का उद्धघाटन विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से वर्ष 2018 में भाजपा सरकार ने किए 5 करोड़ 25 लाख स्वीकृत DD Express News चौमूंँ। विधायक रामलाल शर्मा ने सामोद सीएचसी के अत्याधुनिक सुविधायुक्त नवीन भवन का उद्घघाटन कर जनता को समर्पित किया। रामलाल शर्मा के प्रयासों से सीएचसी सामोद के नवीन भवन के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपयों की स्वीकृति 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने स्वीकृत किए थे, साथ ही उसी वक़्त इस कार्य का शिलान्यास भी किया गया था। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि सामोद सीएचसी के नवीन भवन के लिए तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृति जारी की गई थी, जिसे आज जनता की सेवा में समर्पित किया गया है। कोरोना काल में भी  कोविड सेंटर के रूप में नवीन भवन को विकसित कर आसपास की जनता को राहत पहुंचाने का काम किया गया था। मेरे द्वारा विधायक कोष से सीएचसी सामोद के नवीन भवन के लिए इंटर ऑक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन, अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन सहित मूलभूत आवश्यकताओं के लिए राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की जा चुकी है, जिसका फायदा सामोद एवं आस...

गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत में चौमूँ विधानसभा ....DD Express News

Image
DD Express News   गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत में चौमूँ विधानसभा से पहुंचे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र से पहुंची भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के स्वागत में गाए मंगल गीत DD Express News ...चौमूँ। भारत के गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर आज जयपुर जेईसीसी में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन में चौमूँ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रवाना हुए। जयपुर आयोजित गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम में जाते समय ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के स्वागत में मंगल गीत गाए। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा की गई मंडलवार मीटिंगो में भाजपा कार्यकर्ताओं से किए गए आह्वान पर कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों से सवेरे राधा स्वामी बाग चौमूँ एकत्रित होकर जयपुर के लिए रवाना हुए। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, भाजपा देहात मंडल बांसा अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, भाजपा देहात मंडल कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी शर्मा, भाजपा देहात मंडल गोविंदगढ़ महांमत्री जितेंद्र सिं...