Posts

Showing posts from March, 2021

संस्था का विशेष बच्चो के लिए कार्यक्रम "मुस्कान" संपन्न । DD Express News

Image
DD E x press News संस्था का विशेष बच्चो के लिए कार्यक्रम  "मुस्कान" संपन्न कार्यक्रम में बच्चों ने लगाएं फिल्मी गीतों पर ठुमके, खेली फूलों की होली। और हम कर मस्ती के साथ ही आनंद लिया अपनी अपनी पसंद के व्यंजनों का DD Express News..खास बच्चों के लिए मुस्कान कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जयपुर के मसाला चौक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी के करीब 30 बच्चों ने जमकर फूलों की होली खेलने के साथ फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। साथ ही कविताएं और गाने सुनाएं। इस दौरान समर्पित साथी के अध्यक्ष बनवारी लाल पुरोहित अपनी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी संस्था की फाउंडर  व सचिव शिखा पारीक कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल जी उत्कर्ष पुरोहित, अनामिका , श्रुति , प्रज्ञा प्रधान समाजसेविका पूनम खंगारोत   दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी ,पायल चौधरी  इंद्रपाल , मसाला चौक के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अरिहंत पब्लिकेशंस और डिसटीब्यूटर्स के डायरेक्टर पुलकित जैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए   बच्चों के साथ जम कर फूलों की होली खेल कर उनको गिफ्ट्स दे कर बच्चों की खुशी को कई गुना किय...

नारी शक्ति क्लब और करधनी प्राइम विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान...DD Express News

Image
DD E x press News नारी शक्ति क्लब और करधनी प्राइम विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में...... “नारी शक्ति क्लब का फागोत्सव आयोजित” DD Express News...जयपुर..नारी शक्ति क्लब और करधनी प्राइम विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान फागोत्सव की आयोजन किया गया।नारी शक्ति क्लब की महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम की आयोजिका रूपीना सिंह ने बताया कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भिन्न भिन्न प्रतियोगितायें रखी गईं।फागणिया क्वीन , बेस्ट डांसर,बणी ठणी नार,मदर डॉटर जोड़ी,धाकड बाईसा आदि प्रतियोगिताएँ रखी गईं।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 28 की पार्षद दुर्गेश नंदिनी जी व विशिष्ट अतिथि समाज सेविका पूनम खंगारोत ,शीला जांगिड,किरण भाटी व नम्रता चांपावत रहीं।मंच संचालन डॉ लक्ष्मी ने किया।राधा कृष्ण की नृत्य प्रस्तुती के साथ फुलों की होली खेली गयी।